मोहल्ले के लोगों ने बच्चों को आग की चपेट में आने से बचाया

मोमबत्ती जलाकर सो रहे थे घर में बच्चे

Meerut। मोमबत्ती से लिसाड़ी गेट के चमन कॉलोनी में भयंकर आग लग गई। मकान में आग लगते ही पड़ोसियों ने छत पर चढ़कर बच्चों को आग की चपेट में आने से बचाया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

यह है मामला

लिसाड़ी गेट की चमन कॉलोनी गली नंबर-दो निवासी शगुफ्ता पत्नी नफीस परचून की दुकान है। उसका उम्र दराज भाई बीमार चल रहा है। जोकि पिछले छह दिनों से सिटी हॉस्पिटल में भर्ती है। शगुफ्ता बुधवार रात भाई की देखरेख के लिए अस्पताल में गई थी। जबकि उसके बच्चे घर पर ही थे। बच्चे बुशरा, जुनैद और जैद देर शाम खाना खाने के बाद मोमबत्ती जलाकर सो गए। इस बीच रात में किसी समय मोमबत्ती गिरने से कपड़ों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरे कमरे को आग की लपटों ने घेर लिया। घर से धुआं और आग की लपटें उठती देख पड़ोसियों ने आननफानन में घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन बच्चे नहीं उठे। इसी बीच उन्होंने फोन कर शगुफ्ता को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसियों ने छत पर चढ़कर बाल्टी आदि की मदद से आग पर पानी डालना शुरू कर दिया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद पड़ोसियों ने शगुफ्ता के बच्चों को कमरे से बाहर निकाला।