- 20-25 करोड़ रुपये कीमत का घी, रिफाइंड और सरसों का तेल समेत अन्य सामान जला

- जेसीबी से दीवार तोड़ आग बुझाने में लगी दमकल, ली एयरफोर्स की मदद

आगरा: हाईवे पर एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर में स्थित पतंजलि वेयर हाउस में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग ने पास के दो वेयर हाउस भी चपेट में ले लिए। आग की चपेट में आकर तीनों वेयर हाउस में रखा 25 करोड़ रुपये से अधिक का सामान खाक हो गया। दमकल और एयरफोर्सकर्मी आग बुझाने में लगे थे, लेकिन आग काबू में नहीं आ रही थी।

फीरोजाबाद निवासी राज्यसभा सांसद डॉ। अनिल जैन के भाई सुनील अग्रवाल का छलेसर पर बेस्ट प्राइज के पीछे पतंजलि वेयर हाउस है। पास में ही खंदारी निवासी निमेश अग्रवाल का डीलक्स पेंट और फ्रूटी का वेयर हाउस है। रविवार को सभी वेयर हाउस बंद थे। दोपहर तीन बजे अचानक पतंजलि वेयर हाउस से धुंआ उठने लगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और सुनील अग्रवाल और उनके परिवार के लोग पहुंच गए। इसके बाद दमकल को बुलाया गया। मगर, दमकल डेढ़ घंटे में वहां पहुंची। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। वेयर हाउस में बड़ी मात्रा में घी, रिफाइंड और सरसों का तेल रखा था। इसके बाद आग ने पास में स्थित पेंट और फ्रूटी के वेयर हाउस को भी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मी पहुंचे और जेसीबी से वेयर हाउस की दीवार तोड़कर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। दमकल की 11 गाडि़यां पहुंच गई और तीन ओर से वेयर हाउस पर पानी बरसाना शुरू कर दिया। इसके बाद भी आग काबू में नहीं आई। आग बुझते न देखकर एसडीएम अभिषेक सिंह ने एत्मादपुर स्थित इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन के डिपो से मदद मांगी, लेकिन उन्होंने फायर टेंडर न होने की बात कही। ऐसे में प्रशासन ने एयरफोर्स से मदद मांगी। एयरफोर्स के तीन फायर टेंडर वहां पहुंचे और आग बुझाना शुरू कर दिया। वेयर हाउस की दीवारों को तोड़कर टिनशेड को नीचे गिराया। इसके बाद पानी और फोम की बौछार की गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक आग काबू में नहीं आई थी। पतंजलि वेयर हाउस के मालिक नेहरू नगर निवासी सुनील अग्रवाल का कहना है कि आग से करीब 20-25 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है। वहीं पेंट और फ्रूटी के वेयर हाउस के मालिक निमेश अग्रवाल ने भी करीब एक करोड़ के नुकसान की आशंका जताई है।