सिलेंडर ब्लास्ट की गूंज से सहमे आसपास के लोग, घंटों लगे आग बुझाने में

ALLAHABAD: कर्नलगंज एरिया के ढहररिया मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह अगरबत्ती से लगी आग ने तबाही मचा दी। भीषण आग की चपेट में आने से मकान के अंदर रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। आवाज इतनी तेज थी कि कुछ देर के लिए आस पास के लोगों को कुछ समझ में नहीं आया, कि आखिर हुआ क्या। सिलेंडर ब्लास्ट से एक मकान ध्वस्त हो गया। दो झोपडि़यां जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं। अग्निशमन कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।

पूजा करके चले गए थे काम पर

आइईआरटी के निकट स्थित मोहल्ले के रहने वाले फल विक्रेता नरेन्द्र केसरवानी काम पर निकल गए थे। पत्‍‌नी विनीता ने पूजा अर्चना कर घर में ताला लगाया और किसी काम से चली गई। करीब दो घंटे बाद मोहल्ले वालों ने नरेन्द्र के घर से आग की लपटें उठती देखी तो हड़कम्प मच गया। लोगों ने पहले नरेन्द्र और फिर फायर बिग्रेड को सूचना दी। स्थानीय लोग खुद आग बढ़ने से रोकने की कोशिश में जुट गए। इसी दौरान नरेन्द्र के घर में रखा सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। इससे मकान की दीवार और छत गिर गई। आग की लपटें रवि कुमार, राम प्रसाद की झोपड़ी तक पहुंच गई। इससे लोग सन्नाटे में आ गए और जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए।

जिस मकान में आग लगी, उसमें कोई बिजली का कनेक्शन नहीं था। इससे यह साफ है कि आग अगरबत्ती के कारण लगी है।

सच्चिदानंद त्रिपाठी

इंस्पेक्टर कर्नलगंज