एसआरएन हॉस्पिटल के दवा स्टोर के नजदीक लगी आग

ALLAHABAD: भगवान का शुक्र है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मामला एसआरएन हॉस्पिटल का है जहां दवा स्टोर के पास शनिवार दोपहर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा नशेडि़यों के चलते हुआ। आग पर काबू पाने के लिए हॉस्पिटल प्रशासन को फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ गया।

रखे थे गत्ते और रैपर

हॉस्पिटल की पुरानी बिल्डिंग के बेसमेंट में दवाओं का स्टोर है। यहां पर लाखों रुपए की दवाएं रखी जाती हैं। जिनका रैपर और गत्ते पास ही रख दिए जाते हैं। इसके बगल मानसिक रोग विभाग की ओपीडी है। जहां, नशेडि़यों की लत छुड़ाने के लिए लाया जाता है। यह मरीज नजर बचाकर हॉस्पिटल कैंपस में बीड़ी, सिगरेट और चिलम सुलगाते रहते हैं। शनिवार दोपहर तकरीबन 12 बजे ऐसे ही किसी नशेड़ी ने गत्ते और रैपर पर जलती हुई बीड़ी या चिलम फेक दी। जिसके चलते देखते ही देखते भीषण आग लग गई।

दवाओं के रैपर और गत्ते के ढेर पर किसी कारण से आग लग गई थी। जिस पर तत्काल काबू पा लिया गया। संभव है कि यह नशेडि़यों की करतूत हो।

डॉ। करुणाकर द्विवेदी,

एसआईसी, एसआरएन हॉस्पिटल