स्कार्पियो में लगी आग, जलने से टीचर की मौत
ट्यूजडे को रांची-किरीबुरू रोड पर स्कार्पियो में आग लगने से प्रवीण लाल नामक टीचर की मौत हो गई थी। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि एक्सीडेंट की घटनाएं तो सिटी और आस-पास कॉमन है, लेकिन आग लगने की घटनाएं कॉमन नहीं है। हां, गर्मी के दिनों में इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी जरूर हो जाती है।

आग लगने का मुख्य कारण
अगर कार में आग लग जाए तो उसे खाक होने में ज्यादा समय नहीं लगता। इसका कारण यह है कि कार की मैन्यूफैक्चरिंग में मेटल के अलावा प्लास्टिक, रबर व फैब्रिक का यूज होता है। मेटल को छोड़ अन्य तीन में आग आसानी से लग जाती है।

पुअर वायरिंग भी वजह
आग लगने के कई कारण हो सकते हैं। इनमें फ्यूल टैंक या पाइप में लीकेज के अलावा पुअर वायरिंग व शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इसके अलावा पाट्र्स का ओवरहिट होना, खराब रैडिएटर व बैट्री के कारण भी आग लग सकती है।


बिना किट के CNG और LPG यूज करना भी एक कारण
ऐसा माना जाता है कि सीएनजी व एलपीजी से चलने वाली कार पेट्रोल या डीजल से चलने वाली कार की अपेक्षा कम सेफ होती है। जानकारों की मानें तो ऐसा कतई नहीं है। सही तरीके से गैस किट न लगवाने के कारण आग लगने की घटनाएं होती हैं। स्पेशलिस्ट्स का कहना है कि कार में गैस किट हमेशा ऑथराइज्ड व गवर्नमेंट अप्रूव्ड सर्विस स्टेशन पर ही लगवानी चाहिए।  


कैसे हो सकते हैं सेफ
कार में आग लगने का सबसे मुख्य वजह पुअर वायरिंग के कारण शॉर्ट सर्किट का होना है। इससे बचने के लिए कार की वायरिंग का दुरुस्त
होना बेहद जरूरी है। कार की बैट्री का यूज केवल स्टार्टर मोटर, हॉर्न, लाइट्स, म्यूजिक सिस्टम व सेंट्रल लॉकिंग के लिए ही करना चाहिए। कई लोग कार में एक्स्ट्रा लाइट्स, प्रेशर हॉर्न, बेल्स, मंदिर, मूर्तियां आदि लगवा लेते हैं। इस तरह के मॉडिफिकेशन के लिए अलग से वायरिंग करनी चाहिए ताकि बैट्री पर एक्स्ट्रा लोड न पड़े।


छोटी चिंगारी ले लेती है आग का रुप
जमशेदपुर पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व ऑटोमोबाइल इंजीनियर राजीव कुमार सिंह कहते हैं कि अगर कार धुप में खड़ी हो और उसमें लीकेज हो तो पहले से गर्म मेटल के कांटेक्ट में आकर इसका टेम्प्रेचर बढ़ जाता है। ऐसे में हलका सा झटका या चिंगारी आग का रुप ले लेती है। यही कारण है कि पेट्रोल पंप पर मोबाइल से बात करना या प्लास्टिक बॉटल में पेट्रोल पर रोक लगा दी गई है।

पेट्रोल पाइप लीकेज से लगी बाइक में आग
गम्हरिया निवासी राजेन्द्र राय के बेटे चंदन की बाइक में वेडनसडे की मार्निंग अचानक आग लग गई। आग लगते ही वह बाइक से कूद कर दूर हट गया। इंफॉर्मेशन के मुताबिक चंदन अपनी बाइक से जा रहा था। पेट्रोल टैंक से लगे पाइप में लीकेज की जानकारी उसे नहीं थी। इंजन गर्म होने और उसपर पेट्रोल गिरने के कारण आग लग गई। घटना एक पेट्रोल पंप के पास घटी। पेट्रोल पंप के कर्मियों ने तत्काल पानी व पोर्टेबल फायर इंस्टिंग्विशर के जरिए आग पर काबू पा लिया।

लोग अगर सही तरीके से ध्यान दें और कार या दूसरी व्हीकल्स को मेंटेन रखें, तो आग लगने की घटनाओं को रोका जा सकता है।

-राजीव कुमार सिंह, आटोमोबाइल इंजीनियर, जमशेदपुर

Report by :jamshedpur@inext.co.in