PATNA: अब बिहार की अग्निशमन सेवाओं का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा.इसके लिए राज्य सरकार निजी क्षेत्र की एक कंसल्टेंसी कंपनी की मदद लेगी। कंपनी सबसे पहले बिहार अग्निकांडों की प्रकृति और उससे निपटने के लिए संसाधन व आग्निकों के प्रशिक्षण का अध्ययन करेगी। इसके लिए सरकार ने बेल्ट्रॉन के सहयोग से प्राइस वाटर कूपर (पीडब्ल्यूसी) नामक एक कंसल्टेंसी कंपनी का चयन कर लिया है।

सरकार को सौंपा जाएगा डीपीआर

बिहार होमगार्ड एवं अग्निशाम सेवाओं के डीजी पीएन राय ने बताया कि पीडब्ल्यूसी देश के विभिन्न राज्यों में अग्निशाम सेवाओं का अध्ययन करेगी। उसके बाद वह अपना एक डीपीआर बिहार सरकार को सौंपेगा। इसके लिए सरकार पीडब्ल्यूसी को ढाई करोड़ रुपए का भुगतान भी करेगी। पीएन राय ने स्वीकार किया कि बिहार में अग्निशाम सेवाओं में संसाधनों व प्रशिक्षण की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह राज्य के शहरी क्षेत्रों में ऊंची-ऊंची इमारतों का निर्माण किया जा रहा है, उसके हिसाब से इन भवनों को आग से सुरक्षित रखने के इंतजाम नहीं हैं।