वहीं दो अन्य युवकों को भी गोली लगीदर्जनों राउंड चली फायरिंग में पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बमुश्किल अपनी जान बचाईपुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो चुके थेमौके से पुलिस ने गोलियों के कई खोखे भी बरामद किए हैं

यह था सीन

रात करीब दस बजे प्रभात नगर स्थित पेट्रोल पंप पर दर्जनों युवकों के दो गुट एक दूसरे से भिड़ रहे थेलाठी डंडे और सरिया चल रहे थेअचानक इस बीच कुछ युवकों ने पिस्टल और तमंचे निकाल लिएफिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दीपेट्रोल पंप कर्मियों को अपनी जान बचानी भारी पड़ रही थीकिसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाईइस बीच इन करीब चार युवकों को गोलियां लग गईंलहूलुहान दो युवकों को उठाकर सुशीला जसवंत राय अस्पताल ले जाया गयाजहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गयाघटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचीफिर मामले की पड़ताल शुरू की

मेरठ कॉलेज के छात्रों थे

इस गोलीबारी में मरने वाले दोनों युवक मेरठ कॉलेज के छात्र थेमृतक छात्रों में जेपी नगर का शिवम मेरठ कॉलेज में बीएससी फाइनल का छात्र था और सीताराम हॉस्टल में रह रहा थादूसरा भावनपुर के किला लालपुर निवासी राहुल एमएससी का छात्र था, जो सर्वोदय कालोनी में किराए के मकान में रह रहा थामौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को गाड़ी में डालकर अस्पताल ले जाने वाले युवक से पूछताछ की और घटना की जानकारी लीजहां इस युवक ने बताया कि वह स्याना बुलंदशहर का रहने वाला है, और उसका नाम संजय हैयहां वह डॉनारंग की गाड़ी चलाता है और सर्वोदय कालोनी में किराए पर रहता है

फोन पर हुई थी बहस

बकौल संजय, वह करीब नौ बजे अपनी ड्यूटी से आया थाबराबर में मेरठ कॉलेज में पढऩे वाला राहुल जो शरीर से विकलांग थाउसके पास आया और कहा कि संजय नगर चलना है, वहां से लडक़े लेने हैंएक जगह झगड़ा हो गया हैवहां से फिर पेट्रोल पंप पर चलना हैहम लोग संजय नगर गए, जहां से राहुल ने अपने साथ तीन अज्ञात लडक़े लिएये राहुल के दोस्त थेइंडिका में हम पांच लोग हो गए थेइस बीच राहुल ने अपने कई साथियों को फोन से पेट्रोल पंप पर बुलाया थाहम पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो वहां पहले से ही दर्जनभर युवक खड़े हुए थेइन युवकों ने देखते ही मारपीट शुरू कर दी

पुराना झगड़ा था

इस बीच राहुल का दोस्त शिवम भी पहुंच गया थाराहुल की ओर से अभिनव, गगन चौधरी सहित करीब एक दर्जन युवक पेट्रोल पंप पर गए थे, लेकिन पहले से मौजूद युवकों ने मारपीट शुरू की हुई थीपहले राहुल के सिर पर डंडा मारा और जब राहुल के साथियों को आते देखा तो अपने हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दीजिसमें दोनों ओर से फायरिंग हुईलेकिन गोली सिर्फ राहुल और उसके साथियों को ही लगीजहां शिवम और राहुल को कई गोलियां लगींइनके साथ रोहित और अभिनव नाम के युवक को भी गोली लगीसंजय ने बताया कि वह राहुल और शिवम को उठाकर सुशीला जसवंतराय अस्पताल ले गयाजहां उनको मृत घोषित कर दिया गया था