-50 से अधिक बम चले, दो कार समेत आधा दर्जन बाइकें क्षतिग्रस्त

-एक दिन पहले हुई मारपीट का बदला लेने के लिए छात्रों ने किया था बवाल

ALLAHABAD: पुलिस प्रशासन रविवार रात सलोरी में स्टूडेंट और लॉज मालिकों के बीच विवाद सुलझाने को मीटिंग कर रहा था तो उसी बीच कर्नलगंज में बवाल हो गया। दरअसल, एक दिन पहले कटरा के बूचड़खाने में बारात में हुई पिटाई का बदला लेने के लिए दो दर्जन स्टूडेंट बाइक से पहुंचे और थाने से चंद मीटर की दूरी पर दुकानों पर बमबाजी कर दहशत फैला दी। बमबाजी से सहमे कारोबारी भी दुकान का शटर गिराकर सड़क पर जुट गए और स्टूडेंट्स को पत्थर लेकर दौड़ा लिया। स्टूडेंट्स ने केपीयूसी चौराहे पर मोर्चा संभाल लिया था और वहीं से ताबड़तोड़ बमबाजी व फायरिंग शुरू कर दी। बमबाजी के बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थर चलाए गए जिसमें आधा दर्जन राहगीर चोटिल हो गए और दो कार व आधा दर्जन बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई। पथराव के बीच ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन बमबाजी बंद नहीं हुई। कारोबारी पीछे हटने को तैयार नहीं थे। पुलिस को हालात को काबू में करने में डेढ़ घंटे से अधिक का समय लग गया। नौ बजे दोनों पक्ष पीछे हट गए थे। बमबाजी करने वाले हालैंड हॉल के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं। पुलिस उपद्रवियों की तलाश में हॉस्टल में रेड डालने की तैयारी कर रही थी। दोबारा फिर से बवाल की आशंका को देखते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। स्टूडेंट तो गायब हो गए थे, लेकिन कारोबारी सड़क से नहीं हटे थे।