गेट खोलकर घुसे थे अंदर

सारनाथ के टडिय़ा चकबिही के पास स्थित अमनपुरी कॉलोनी में खुर्शीद अख्तर (46) परिवार के साथ रहते हैं। खुर्शीद प्रॉपर्टी डीलर के अलावा कॉलोनाइजर का भी काम करते हैं। खुर्शीद के मुताबिक मंगलवार को वो अपने घर में अपने दोस्त मो। हातिम के साथ बैठे हुए थे। इसी बीच सुबह लगभग साढ़े नौ बजे घर का मेन गेट खोलकर दो अंजान चेहरे अंदर आये। एक ने उनका नाम लेकर आवाज दी। इस पर खुर्शीद जैसे ही बाहर आये बदमाश ने उन्हें टारगेट कर फायर कर दिया लेकिन गोली उन्हें न लगकर दीवार में जा लगी। इसके बाद बदमाशों ने एक और फायर झोंका लेकिन दूसरी गोली भी खुर्शीद को नहीं लगी। दोनों निशाना फेल हो जाने पर बदमाश बाहर खड़ी बाइक पर बैठे और फायरिंग कर भाग निकले।

हुई थी पांच लाख की demand

घटना के बाद खुर्शीद ने पुलिस को इंफॉर्म किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जब जांच शुरू की तो खुर्शीद ने उसे बताया कि उसने मकबूल आलम रोड पर एक जमीन ली है। उस पर प्लाटिंग का काम पूरा हो गया है और वो उसे अब बेचने वाला है। इसी जमीन को लेकर पिछले दिनों से उसे फोन कर जमीन छोडऩे के लिए प्रेशर डाला जा रहा था। एसओ सारनाथ सुनील वर्मा का कहना है कि चार अप्रैल को खुर्शीद नदेसर में थे तब उनको एक फोन आया था। कॉल करने वाले ने अपना नाम 15 हजार का ईनामी बदमाश राजेश चौधरी बताया था। एसओ के मुताबिक फोन पर राजेश ने खुर्शीद को मकबूल आलम रोड स्थित अपनी जमीन को छोडऩे को कहा था। न छोडऩे की दशा में उससे पांच लाख रुपये मांगे थे और न देने पर गंभीर नतीजा भुगतने की धमकी दी थी। एसओ ने बताया कि पूछताछ में खुर्शीद ने राजेश को घटना के वक्त मौजूद होने की बात कही है। इसी के बाद पुलिस ने राजेश के खिलाफ रंगदारी और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

दीवार में हो गया छेद

कॉलोनाइजर खुर्शीद पर हुए हमले की कहानी उसके घर के बाहर आंगन की दीवार बया कर रही थी। दीवार पर गोली लगने से छेद हो गया था। पुलिस को मौके से नाइन एमएम के दो खोखे भी मिले हैं। सूचना मिलने पर एसपी सिटी राहुल राज भी पहुंचे थे।