-बाइक देने से इनकार करने पर हुआ था विवाद, पीडि़त ने दी तहरीर

-सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फायरिंग करने वालों की तस्वीर

GORAKHPUR:

गगहा के करवल मझगांवा गांव में शनिवार रात मनबढ़ों ने एक युवक की दुकान और मकान के पास फायरिंग की। सहमे घरवालों ने छिपकर जान बचाई। पीडि़त ने रविवार सुबह पुलिस को तहरीर दी है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि एक युवक को बाइक देने से इनकार करने पर यह घटना हुई।

गगहा इलाके के करवल मझगांवा निवासी शेषनाथ यादव की चौराहे पर कपड़े और राशन की दुकान है। शेषनाथ के मुताबिक, शनिवार शाम को गांव का एक युवक दुकान पर बाइक मांगने आया था। उन्होंने मना कर दिया तो युवक गालियां देने लगा। आसपास के लोग एकत्र हो गए तो युवक फरार हो गया। आरोप है कि रात करीब नौ बजे वह कुछ दोस्तों के साथ आया और फिर दुकान के बाहर फायरिंग कर फरार हो गया। अभी लोग वहां पर एकत्र हो रहे थे कि मनबढ़ शेषनाथ के घर पहुंच गए और वहां भी फायरिंग की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग करने वाले युवकों की तस्वीर कैद हो गई। शेषनाथ ने रविवार सुबह गांव के ही युवक शीनू उर्फ आशीष सिंह व टोलू सिंह के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि एक आरोपी साल भर पहले ही जेल से जमानत पर छूट कर आया है।