आई फॉलोअप

-पूर्व में जेएमएम में था शामिल, जमीन से जुड़े कई काम किए

-अपराधी सन्नी मल्लिक, सत्यम पाठक से मृणाल की अच्छी दोस्ती

-पुलिस कर रही है विभिन्न पहलुओं की जांच

RANCHI: शनिवार को पंडरा थाना क्षेत्र में बिल्डर मृणाल सिंह पर हुई फायरिंग में पुलिस को आशंका है कि जमीन विवाद या पैसे की लेनदेन में घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि मृणाल की जेल जा चुके कुख्यात सन्नी मल्लिक व सत्यम पाठक से अच्छी-खासी दोस्ती है। वहीं, पुलिस को यह भी पता चला है कि मृणाल सिंह पूर्व में जेएमएम में था। इस दौरान उसने जमीन के बहुत सारे काम किए।

यह था मामला

गौरतलब हो कि शनिवार को जब मृणाल सिंह अपने दोस्त निशांत सिंह के साथ अपने मार्केट में स्थित न्यू एवरग्रीन सैलून के बाहर बैठकर बात कर रहे थे। उसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी और फरार हो गए।

कौन हैं सन्नी मलिक व सत्यम पाठक

क्म् जून, ख्0क्ब् को लालपुर थाना पुलिस ने मोरहाबादी से मोस्ट वांटेड क्रिमिनल संदीप थापा के साथ उसके दो साथियों सूरज थापा, सन्नी मलिक को भी गिरफ्तार किया था। सन्नी मलिक ने जेल में बंद विकास सिंह पर गोली चलाई थी। हालांकि विकास सिंह बच गया था और सन्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था। वहीं, सत्यम पाठक पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में रहता है। वह सन्नी मलिक के साथ रहकर अपराध को अंजाम देता है।