100 नम्बर की सूचना पर सोरांव पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार

-तीन अभियुक्त समेत संचालक के पास से अवैध पिस्टल बरामद

ALLAHABAD: फाफामऊ स्थित एक ढाबे पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले एक कोचिंग संचालक और उसके दो साथियों को सोरांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोचिंग संचालक के पास से अवैध पिस्टल समेत दो खोखा कारतूस भी बरामद किया। घटना का खुलासा करते हुए एसपी गंगापार सुनील कुमार सिंह ने पुलिस लाइंस में तीनों अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया। इनमें से कोचिंग संचालक एक इंस्पेक्टर का रिश्तेदार बताया गया है।

कई राउंड की थी फायरिंग

एसएसपी गंगापार सुनील कुमार सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कोचिंग संचालक सतीश सिंह पुत्र रघुराज निवासी शांतिपुरम द्वारा रॉयल ढाबे पर दहशत फैलाने के इरादे से कई राउंड फायरिंग की गई। इस मामले में ढाबा मैनेजर कप्तान मिश्रा की तरफ से अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सतीश अपने साथी संदीप मौर्या निवासी गंगानगर और अजीत यादव पुत्र नागेन्द्र यादव के साथ चाय पीने गया था। ढाबे मालिक द्वारा दूध न होने की बात कहते हुए चाय देने से मना कर दिया तो सतीश वापस चला गया। गुरुवार को देर रात सतीश फिर ढाबे पर पहुंचा और चाय मांगते हुए दस हजार रुपए की मांग की। ढाबे मालिक द्वारा विरोध करने पर सतीश द्वारा कमर से पिस्टल निकालकर दो राउंड फायरिंग कर दी। इससे ढाबे पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर सौ नम्बर की पुलिस और सोरांव पुलिस मौके पर पहुंचकर अभियुक्तों को दबोच लिया। पूछताछ में कोचिंग संचालक सतीश ने बताया कि उसने महज तैश में फायरिंग की और न ही उसने कोई पैसों की मांग की और न ही धमकी दी। पिस्टल के बारे में पूछे जाने पर उसने बताया कि यह पिस्टल उसे जार्ज टाउन के रहने वाले गोलू सिंह नामक एलएलबी के छात्र ने रखने के लिए दी थी। एसपी गंगापार का कहना है कि पिस्टल देने वाले छात्र की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसने भी पकड़ लिया जाएगा।