-हाईवे पर मुठभेड़ में आधा दर्जन बदमाशों को लंका पुलिस ने किया अरेस्ट

varanasi@inext.co.in

VARANASI : चोरी, लूट और हत्या के प्रयास में कई बार जेल जा चुके चोलापुर थाना हिस्ट्रीशीटर के गैंग ने बुधवार को लंका पुलिस पर ही हमला बोल दिया। चंदौली में एक बीयर कारोबारी को लूटने जा रहे आधा दर्जन युवकों को लंका पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग के दौरान रोका तो बदमाशों ने फायर झोंक दिया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कुछ दूरी पर पांच आरोपियों को दबोच लिया। कब्जे से सात चोरी की बाइक, एक रिवाल्वर, चार कट्टा और आठ कारतूस, दो खोखा सहित चोरी के आभूषण बरामद हुए। बुधवार को आईपीएस कैंट सीओ डॉ। अनिल कुमार ने बदमाशों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि लंका इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी को सूचना मिली कि आधा दर्जन बदमाश हाईवे से चंदौली की ओर किसी बीयर कारोबारी को लूटने की नियत से जा रहे हैं। जिसमें चोलापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर अंकित तिवारी गिरोह का सरगना है। पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू की तो बाईपास पुल के नीचे पांच बदमाशों ने सामने से फायरिंग शुरू कर दी। दो गोली मिस हो गई। इस बीच बाइक पर बैठा एक युवक गिरा तो उसे दबोच लिया गया और बाकि अन्य को भी टीम ने कुछ दूर जाकर पकड़ लिया।


कई जगहों से उड़ाते थे बाइक

इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार शक्ति सिंह मारूति नगर, भोला मौर्या शिवाजी नगर कालोनी, अजय साहनी, मियानू साहनी मदरवा थाना लंका निवासी है। अंकित तिवारी उर्फ पम्मी बलुआ तिवराज थाना चोलापुर का निवासी है। अंकित तिवारी चोलापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर के साथ ही टॉप टेन अपराधी है। जिसके खिलाफ लंका थाना में गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमें दर्ज हैं। इनके कब्जे से बरामद चोरी की सात बाइक कैंट, भेलूपुर और लंका से उठाई गई है। गिरफ्तारी टीम में नगवा चौकी इंचार्ज घनश्याम शुक्ला, एसआई अजित कुमार, एसआई ईश्वर दयाल दुबे, एसआई उपेंद्र कुमार यादव, एसआई दुर्गेश यादव, एसआई शिवपूजन बिंद, अतुल सिंह, विनायक त्रिपाठी, मुकेश चौहान आदि रहे।