Meerut : परतापुर थानाक्षेत्र के बजौट गांव के जंगल में 300 गज का प्लॉट कब्जाने को लेकर पथराव और फायरिंग की गई। पथराव में छह लोग घायल हो गए। सूचना के बाद भी परतापुर पुलिस करीब दो घंटे देरी से मौके पर पहुंची। वहीं पीडि़त पक्ष ने थाने में जानलेवा हमले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

यह है मामला

लिसाड़ी गेट क्षेत्र अहमदनगर गली-एक निवासी मईनुद्दीन ने आठ वर्ष पूर्व बजौट गांव के जंगल में 300 गज का एक प्लॉट साजिद से खरीदा था। प्लॉट की एक वर्ष पूर्व रजिस्ट्री कराई गई थी। जिस खेत में प्लॉट है, वह खेत अली मोहम्मद का है। वहीं अली मोहम्मद का बेटा सनी मईनुद्दीन की रजिस्ट्री को फर्जी बता रहा है और प्लॉट को अपना बताता है। कई दिनों से मईनुद्दीन ने प्लॉट पर निर्माण करा शुरू करा रखा है। शनिवार को मईनुद्दीन प्लॉट पर काम करा रहा था, तभी सनी अपने दोस्तों संग आया और निर्माण कार्य न रुकवाने पर गोली मारने की धमकी देकर चला गया। इस दौरान मईनुद्दीन परतापुर थाने पहुंचा और प्रकरण की तहरीर दी, मगर सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इस बीच सनी अपने साथी अय्यूब व अन्यों के साथ बाइक से प्लॉट पर पहुंचा और काम रूकवाते हुए मईनुद्दीन का बेटा मोहसीन, पत्नी रुखसाना, दानिश, वसीम, सफीकन को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों का नजदीक के अस्पताल में उपचार कराया। एसओ परतापुर प्रदीप त्रिपाठी का कहना है कि तहरीर पर कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।