अपने फर्स्ट पोस्टर के साथ ही आमिर खान की फिल्म PK ने कंट्रोवर्सीज क्रिएट करने का जो सिलसिला स्टा्र्ट किया था  वो अब नयी हाईट्स को टच कर रहा है. फिल्म के अगेंस्ट रिलीजियस इमोशंस को हर्ट करने का लीगल केस बन गया है. पुलिस ने फिल्म के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर्स के अगेंस्ट फिल्म सेक्शन 153 A, इंडियन पीनल कोड के सेक्शन 295 A के अंडर एफआईआर रजिस्टर की है.

 यह FIR हिंदू लीगल सेल के सेकेरेट्री प्रशांत पटेल ने फिल्म पीके के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, एक्टर आमिर खान, प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा और सिद्धार्थ रॉय कपूर के अगेंस्ट फाइल की है. FIR में कहा गया है कि फिल्म में डेलिब्रेटली लॉर्ड शिव को निगेटिव वे में प्रेजेंट किया गया है. वहीं फिल्म के डायलॉग "जो डरता है, वो मंदिर जाता है" का भी जिक्र FIR में किया गया है.

बात सिर्फ FIR तक ही नहीं है लोगों ने ट्विटर पर भी रिलीजियस इमोशंस को हर्ट करने के एलिगेशन लगाते हुए कमेंट करना स्टार्ट कर दिया. जिसके चलते ट्विटर पर #BoycottPK ट्रेंड कर रहा है जिस पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं और अब तक करीब 20 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. लोगों को लग रहा है कि फिल्म में हिंदू देवी देवताओं का मजाक बनाया गया है. लोगों का आब्जेक्शन इस बात पर भी है कि इस फिल्म में एक इंडियन हिंदू गर्ल को पाकिस्तानी मुस्लिम ब्वॉय के साथ रिलेशनशिप में दिखाया गया है.

PK still

हालाकि सभी फिल्म को अपोज कर रहे हैं ऐसा भी नहीं है. बॉयकॉट वाले ट्रेंड के अगेंस्ट #WeSupportPK भी अब ट्रेंड करने लगा है जहां फिल्म को पसंद करने वाले अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इस पर भी करीब 15 हजार के ऊपर ट्वीट हो चुके हैं. फिल्म को सर्पोट करने वालों का कहना है कि फिल्म इंटरटेनमेंट का जरिया है और उसे इसी प्वाइंट ऑफ व्यू के साथ देखा जाना चाहिए.
 
फिल्म के बारे में बात करते हुए आमिर खान ने कहा है कि वो अपनी हर फिल्म में एक मैसेज देना पसंद करते हैं और राजकुमार हीरानी के साथ ये काम काफी ईजी और इंट्रस्टिंग हो जाता है. इस फिल्म में भी अपने बिलीव्स के बारे में लॉजिकल होने का मैसेज दिया गया है. फिल्म  को अपोज करने वालों के बारे में आमिर ने कहा कि वे हर रिलीजन की रेस्पेक्ट करते हें और जिन्हें फिल्म का मैसेज नहीं पसंद वो इसे ना देखें.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk