JAMSHEDPUR: लोक समर्पण संस्था शहर में जमीन से जुड़ कर लोगों की सेवा कर रही है। लोक समर्पण मुख्यमंत्री का सोच की प्रस्तावना है। यह कहना था जमशेदपुर के डीसी अमित कुमार का। अमित कुमार सोमवार को लोक समर्पण संस्था का एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने ललित दास की युवा टीम की सराहना करते हुए कहा कि वे प्रशासन से एक कदम आगे बढ़कर गरीबों की सेवा कर रहे हैं। उद्घाटन सिटी एसपी प्रशांत आनंद, एसडीओ प्रभात कुमार, डीएफओ सबा आलम अंसारी, समाजसेवी बेली बोधनवाला, ललित दास, रूकमणी देवी ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने कहा कि लोक समर्पण धरातल से जुड़ी हुई है और ललित दास के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है। डीएफओ सबा आलम अंसारी, एसडीओ प्रभात कुमार, बेली बोधनवाला ने लोक समर्पण के कार्यो की सराहना किया। ललित दास ने कहा कि बचपन में ही पिता से उन्हें जन सेवा की प्रेरणा मिली। सुबह में पिता यानि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फोन पर कहा कि मैं खुश हूं आगे बढ़ते रहो। उन्होंने कहा कि जब उनकी संस्था की नींव पड़ी थी तो वह काफी सशंकित थे, लेकिन मन में विश्वास था और आगे बढ़ते गए। कार्यक्रम के दौरान क्0 वीं के मेघावी व कमजोर तबके के ख्भ् छात्रों को भ्-भ् हजार रुपये का चेक दिया। डाक्यूमेंट्री दिखाई गई, इसके पश्चात अतिथियों ने केक काटा और संस्था के पहले वार्षिकांक का विमोचन किया। ललित दास ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर तथा मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मणींद्र चौधरी व जयराम व संस्था के अन्य सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। रूकमणी देवी ने कार्यक्रम की संचालिका कल्याणी कबीर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।