DEHRADUN: हरिद्वार उत्तराखंड का पहला सीएनजी स्टेशन होगा। हरिद्वार में आगामी दिसंबर तक स्टेशन खुल जाएगा। हरिद्वार से देहरादून, ऋषिकेश और रुड़की के लिए सीएनजी बस पायलट प्रोजेक्ट के के रूप में चलाई जाएंगी। मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि हरिद्वार और मंगलौर बस डिपो में सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे। हरिद्वार नेचुरल गैस प्राइवेट लि। के कार्यालय व सीएनजी स्टेशन के लिए जिला प्रशासन जमीन का इंतजाम करेगा। बैठक में तय किया गया कि भेल (बीएचईएल) और सिडकुल में गैस पाइप लाइन बिछाने की औपचारिकता जल्द पूरी कर ली जाएगी। हरिद्वार शहर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। ख्फ्0भ् वर्ग मीटर में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। यह कार्य बीपीसीएल और गेल के नेटवर्क के माध्यम से किया जा रहा है। इसके माध्यम से घरेलू गैस कनेक्शन भी दिए जाएंगे। बैठक में सचिव सिचाई आनंद ब‌र्द्धन, सचिव शहरी विकास डीएस गब्र्याल, सचिव पेयजल अरविंद सिंह ह्यांकी, एमडी परिवहन निगम बृजेश संत, डीएम हरिद्वार हरबंश सिंह चुघ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।