Students को मिला success mantra

इस इंप्रेसिव सेरेमनी के चीफ गेस्ट और बिहार के गर्वनर डॉ। डीवाई पाटिल ने इस मौके पर कहा कि एजुकेशन एक लाइफ लांग जर्नी है और डिग्री मिलना इस जर्नी का एक इंपॉर्टेंट माइलस्टोन है। प्रोग्राम के गेस्ट ऑफ ऑनर आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ। एसएन गुहा ने प्रोग्राम में 'बुरा मत सोचो, बुरा मत बोलो और बुरा मत करो' का सक्सेस मंत्र दिया। पटना निफ्ट के डायरेक्टर प्रो। संजय श्रीवास्तव ने सेरेमनी में एकेडमिक रिपोर्ट प्रेजेंट करते हुए बताया कि पिछले कुछ सालों में हमने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट्स के साथ लिंकेज बनाया है। निफ्ट पटना ने स्टूडेंट और फैकल्टी एक्सचेंज, कॉन्फेरेंस, सेमिनार और एग्जीबिशन के लिए 26 फॉरेन स्कूल्स के साथ एमओयू साइन किया है।

Gold Medalists

स्नेहा सेन, एमएफएम - निफ्ट में स्टडी मेरे लिए बहुत ही इंटरेस्टिंग और लर्निंग जर्नी रही। पटना निफ्ट कंपेरेटिवली न्यू सेंटर होने के बावजूद मैंने यहां एडमिशन लिया। इनदो सालों के दौरान मैं भी मैच्योर हुई हूं और पटना को भी ग्रो करते देखा है। मैं फ्यूचर में अपने फादर को असिस्ट करूंगी जो रिटेल सेक्टर में कंसल्टेंट हैं।

रवि कुमार, बीएफडी - मेरे रॉल मॉडल एलेक्जेंडर मैक्वील हैं। मैं फैशन फॉरकास्ट में मास्टर्स की स्टडी करना चाहता हूं। मुझे स्टडी के दौरान एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लंदन कॉलेज ऑफ फैशन जाने का मौका मिला था। मेरा ड्रीम है कि मैं इस इंस्टीट्यूट से अपना मास्टर्स करूं। मैं फैशन में कुछ नया अपनी कंट्री को देना चाहता हूं।

पल्लवी सेन, एमएफएम - पटना मेरा ननिहाल है इस कारण फ्रेंड्स और फैमिली सपोर्ट से पटना निफ्ट की स्टडी लाइफ की बहुत ही मेमोरबल जर्नी रही। मैं लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन जर्नलिज्म करना चाहती हूं। एल मैगजीन की एडिटर मेरी रोल मॉडल हैं। मुझे सोनम कपूर और ऋतिक रौशन सबसे स्टाइलिश एक्टर लगते हैं।

सुशोभन मिश्रा, बीएफडी - आस-पास बिखरी चीजें मुझे इंस्पायर करती हैं। चाहे वह फूल-पत्तों पर बिखरे कलर्स हों या फिर आस-पास बिखरा कूड़ा-कचड़ा। कुछ साल नौकरी करने के बाद मैं मेंस वीयर डिजाइनिंग में मास्टर्स की पढ़ाई करूंगा। मेरे रोल मॉडल एत्रो हैं और मुझे विराट कोहली मोस्ट स्टाइलिश क्रिकेटर लगते हैं।

National News inextlive from India News Desk