सीबीएसई की परीक्षा में पहले दिन 12वीं के 228 व 10वीं के 15 छात्र रहे अनुपस्थित

>Meerut। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। 30 केंद्रों पर हुई परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सात साल बाद सीबीएसई में फिर से लागू हुए बोर्ड व्यवस्था के चलते छात्र सुबह जरूर तनाव में दिखाई दिए। हालांकि आसान पेपर देख उनके चेहरे खिल उठे। वहीं 12वीं का प्रश्न-पत्र मिला-जुला रहा। पहले दिन 12वीं के 228 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी जबकि 10वीं की परीक्षा में 15 छात्र अनुपस्थि्ात रहे।

यह रही स्थिति

12वीं में इंग्लिश कोर में कुल 11568 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 11340 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 228 अनुपस्थित रहे।

इंग्लिश इलेक्टिव में कुल पंजीकृत एक छात्र ने परीक्षा दी।

10वीं में इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी विषय के कुल 1212 छात्र पंजीकृत थे। इनमें से 1198 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 14 छात्र अनुपस्थित रहे।

कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी में कुल 292 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से एक छात्र अनुपस्थित रहा।

फूड प्रोडक्शन में कुल 35 छात्र पंजीकृत थे और इन सभी ने परीक्षा दी।

सीबीएसई 12वीं का इंग्लिश कोर विषय का प्रश्न-पत्र तीन भागों में बंटा हुआ था। जिसमें सेक्शन ए (रीडिंग सेक्शन) 30 मा‌र्क्स और सेक्शन बी (राइटिंग स्किल्स) 30 मा‌र्क्स और सेक्शन सी (लिटरेचर) 40 मा‌र्क्स के प्रश्न पूछे गए। छात्रों ने इसे मिला-जुला बताया। वहीं 10वीं के छात्रों का पहला प्रश्न-पत्र काफी आसान रहा। हालांकि पहले दिन वोकेशनल विषयों की ही परीक्षा थी।

इनका है कहना।

12वीं का सेक्शन-सी थोड़ा लंबा था। अच्छी तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सरल था लेकिन जिनकी तैयारी नहीं उनको थोड़ी मुश्किल आई। प्रश्न-पत्र में सवाल बिल्कुल सीधे पूछे गए थे।

अनुभव सहरावत, 12वीं

प्रश्न-पत्र थोड़ा लंबा था। लिखने के लिए टाइम कम रह गया। पेपर में सिलेबस से बाहर कुछ नहीं था। फिक्स पैटर्न के आधार पर ही प्रश्न-पत्र आया था।

विशाखा, 12वीं

एग्जाम से पहले कुछ टेंशन थी। कई सालों बाद बोर्ड दोबारा शुरू हुआ है। इसलिए आइडिया नहीं था कि पेपर कैसा होगा लेकिन प्रश्न-पत्र काफी आसान रहा।

मदीहा खान, 10वीं

प्रश्न-पत्र काफी आसान रहा। पहले डर लग रहा था लेकिन पेपर देखकर सब टेंशन दूर हो गई। एग्जाम भी अच्छा हुआ है।

मयंक, 10वीं

पहले दिन एग्जाम काफी अच्छा रहा। किसी भी सेंटर पर किसी प्रकार की समस्या नहीं मिली। परीक्षा शांतिपूर्वक हुई। छात्र काफी खुश दिखाई दिए।

एचएम राउत, सीबीएसई सिटी कोर्डिनेटर, मेरठ