- नए सत्र के पहले दिन बेसिक स्कूल के बच्चों को नहीं मिली यूनिफार्म, बुक्स

बरेली --

नया शिक्षा सत्र मंडे से शुरू हो गया. पहले दिन निजी स्कूलों के बच्चे प्रॉपर यूनिफार्म और बुक्स के साथ स्कूल जाते नजर आए वहीं दूसरी ओर बेसिक स्कूलों में बच्चे फटे पुराने जूते-मौजे, पुराने बैग में पुरानी किताबें लेकर पहुंचे. हालांकि कुछ विद्यालय में एक्का- दुक्का विषय की किताबें जरूर पहुंची लेकिन अन्य स्थानों पर पहले दिन अव्यवस्थाएं हावी रहीं. कई जगह शिक्षक से लेकर बच्चों की उपस्थिति भी कम रही. समय बदलने के बाद भी देरी से विद्यालय खुले.

संविलियन को लेकर बढ़ी रही बैचेनी

एक ही परिसर वाले 150 से अधिक छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों को पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में संविलियन को लेकर भी शिक्षकों की बैचेनी बढ़ी रही. हालांकि चुनावी व्यस्तता व मामला हाईकोर्ट में लंबित होने के चलते संविलयन नहीं किया गया.

पुराने शिक्षकों पर अंग्रेजी माध्यम की जिम्मेदारी

अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किए गए विद्यालयों में संसाधन दुरस्त नहीं हो सके. यहां आचार संहिता के कारण अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अटकने का असर दिखा. पुराने शिक्षकों को ही पढ़ाने की जिम्मेदारी देकर सत्र शुरू किया.