ट्रेड एनलिस्ट तरुण आदर्श की मानें तो रांझणा ने फ्राइडे 21 जून 2013 को रिलीज के साथ ही करीब 5.15 करोड़ का बिजनेस इंडिया में किया. हांलाकि जिस तरह की हाइप पब्लिसिटी के दौरान इस फिल्म को मिली थी उसको देखते हुए ट्रेड एक्सपर्टस ने फिल्म के करीब 10 से 12 करोड़ तक अर्न करने की एक्सपेक्टेशन की थी. फिल्म ने यूएसए और कनाडा में करीब 91,000 डालर का बाक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. तरुण ने टवीट किया है कि आज भी फिल्म का कलेक्शन अच्छा चल रहा है.

इस फिल्म में साउथ के स्टार और कोलावरी डी गा कर फेमस हुए सिंगर धनुष ने अपना बॉलिवुड डेब्यु किया है. इसके अलावा फिल्म में सोनम कपूर और अभय देयोल फिल्म में मेन लीड में हैं. सोनम कपूर के लिए भी ये फिल्म बहुत दिन बाद हिट की सौगात ले कर आयी है. बनारस के बैक ग्राउंड पर बनी इस लव स्टोरी को आनंद एल रॉय ने डायरेक्ट किया है और ए आर रहमान ने फिल्म में म्यूजिक दिया है. फिल्म का तमिल में डब्ड वर्जन 28 जून को साउथ के थियेटर्स में रिलीज किया जाएगा.

तरुण आदर्श के टवीट्स

taran adarsh ‏@taran_adarsh

  • #Raanjhanaa is super strong today [Sat]. Biz has witnessed ample growth at several centres.
  • #Raanjhanaa Fri *actuals* 5.15 cr.
  • Raanjhanaa - USA & Canada numbers have come in too. Fri $ 91,000. Very good!

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk