-पहले चरण में 24 जिलों में 22 नवंबर को पड़ेंगे वोट

-सोमवार की शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार

LUCKNOW:

नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार की शाम थम जाएगा। पहले चरण में 22 नवंबर को प्रदेश के 24 जिलों में मतदान होगा। अंतिम दौर में प्रत्याशी अपनी ताकत झोंकते हुए सोमवार को मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे।

24 जिलों में होगा मतदान

नगरीय निकाय के पहले चरण में प्रदेश के 24 जिलों में वोट डाले जाएंगे। जिनमें शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र शामिल हैं। इनमें पांच नगर निगम भी हैं। जिनमें मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, फैजाबाद और गोरखपुर हैं। साथ ही 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतों में वोटिंग होगी। ऐसे ही पहले चरण में कुल 230 निकायों के 4095 वाडरें में बुधवार को मतदान होगा।

मेयर के 56 प्रत्याशी मैदान में

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में नगर निगम मेयर पद के 56 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें 23 महिलाएं और 33 पुरुष हैं। जबकि 3856 पार्षद उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। इनमें 2426 पुरूष और 1430 महिलाएं हैं। इसके अलावा 71 नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के लिए 367 महिलाओं सहित 901 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पालिका परिषद के सदस्य पद के लिए 4212 महिलाओं सहित कुल 10642 प्रत्याशी मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे। 154 नगर पंचायतों के चेयरमैन पद के लिए कुल 1678 प्रत्याशी डटे हुए हैं जिनमें 984 पुरूष और 684 महिलाएं हैं। इनके अलावा नगर पंचायतों के सदस्य पद के लिए 9181 उम्मीदवार खड़े हैं जिनमें 5590 पुरूष और 3591 महिलाएं हैं।

प्रमुख सचिव, डीजी से की मुलाकात

चुनाव को लेकर प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी सुलखान सिंह ने रविवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल के साथ बैठक की। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और तीनों चरणों के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती के बारे में चर्चा की गई। इसे अलावा चुनावों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की भी तैनाती की जाएगी। केंद्रीय सुरक्षा बल संवेदनशील इलाकों और मतदान केंद्रों में तैनात किए जाएंगे।

पहला चरण

24 जिले

मतदान केंद्र 3731

मतदेय स्थल-11683

मतदाता-1,09,26,972

पुरुष मतदाता 58,43,850

महिला मतदाता 50,83,122