2 करोड़ 54 लाख रुपये की पहली किस्त सोमवार को हुई जारी

Meerut। प्रधानमंत्री आवास योजना के 508 सत्यापित लाभार्थियों के घर के निर्माण के लिए 2 करोड़ 54 लाख रुपये की पहली किस्त सोमवार को जारी की गई।

नगर निगम के 319

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने इस मौके पर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अपनी कल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं से हर वर्ग को लाभ दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभार्थी द्वारा स्वयं की भूमि पर आवास बनाने के लिए पहली किस्त जारी की गई है। लाभार्थियों में नगर निगम क्षेत्र के 319, नगर पंचायत फलावदा के 56, दौराला के 52, लावड़ के 38 एवं खरखौदा के 42 शामिल हैं। प्रति लाभार्थी 50 हजार रूपये दिए गए हैं।

काम डूडा का

परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायतो में ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन-पत्र प्राप्त हुए थे। जिसका कार्य डूडा द्वारा कराया जा रहा है। लाभार्थी द्वारा स्वयं की भूमि पर आवास निर्माण योजना में नगर निगम मेरठ क्षेत्र के 7435, नगर पालिका सरधना के 221, मवाना के 242, नगर पंचायत खरखौदा के 279, बहसूमा के 123, दौराला के 505, करनावल के 89, हस्तिनापुर के 261, लावड़ के 478, किठौर के 33, फलावदा के 462, सिवालखास के 69 एवं परीक्षितगढ के 189 स्वीकृत आवासों के लिए डीएम द्वारा नियुक्त कमेटी द्वारा सत्यापन किया जा रहा है।