लोक सेवा आयोग में नहीं आया अप्रैल माह का वेतन, मची खलबली

ALLAHABAD: सपा सरकार में जिस उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) इलाहाबाद में बैठे लोगों की तूती बोलती थी। वही आयोग अब सत्ता परिवर्तन के बाद हशिये पर जाता नजर आ रहा है। पहले आयोग में सभी तरह के इंटरव्यू पर रोक लगा दी गई। अब शासन ने आयोग में कार्यरत अध्यक्ष, सदस्य, सचिव समेत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी है।

चेयरमैन बोले मुझे नहीं पता है कारण

जी हां, आयोग में अबकी बार अप्रैल माह का वेतन ही नहीं आया है। कहा जा रहा है कि शासन ने वेतन देने से इंकार कर दिया है। हालांकि, इसके पीछे के वास्तविक कारण क्या हैं? इस सन्दर्भ में कोई जानकारी आयोग से नहीं मिल सकी। यूपीपीएससी के चेयरमैन प्रो। अनिरूद्ध सिंह यादव का कहना है कि अप्रैल माह का वेतन 01 मई तक आ जाना चाहिये। लेकिन, अबकी बार किसी का वेतन 05 मई हो जाने के बाद भी नहीं आया। ऐसा क्यों हुआ, इसकी वजह वे स्पष्ट नहीं कर पाये। उन्होंने बताया कि वेतन न आने के चलते उनसे कर्मचारी यूनियन के लोग भी मिले थे।