- डॉ.गौर हरि सिंहानिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में एक व दो दिसंबर को होगा शहर का पहला लिट्रेचर फेस्टिवल

-साहित्य, कला, काव्य जगत, संगीत, थियेटर, बॉलीवुड, पत्रकारिता से जुड़ी कई नामी शख्सियतें करेगी शिरकत

KANPUR: कानपुराइट्स के लिए एक व दो दिसंबर के दिन बेहद खास रहेंगे। इन दोनों तारीखों पर कानपुर का पहला लिट्रेचर फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। जिसमें कानपुर से जुड़ी हर उस बात पर चर्चा होगी जो इस शहर को बेहद खास बनाती है। हिंदी साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहद खास स्थान रखने वाले इस शहर को इसका खोया साहित्यिक वैभव भी इस फेस्ट के जरिए दिलाने का प्रयास होगा। साथ ही यंगस्टर्स को इस शहर को ठीक से जानने और उससे जुड़ने का मौका मिलेगा। कमला नगर स्थित डॉ.गौर हरि सिंहानिया इंस्टीट्यूट ऑॅफ मैंनेजमेंट एंड रिसर्च में होने वाले केएलएफ में लिट्रेचर, म्यूजिक, थियेटर, आर्ट, फोटोग्राफी, पत्रकारिता, काव्य और बालीवुड इन सभी क्षेत्रों से जुड़ी नामी शख्सियतें शामिल होंगी। बुधवार को इस बाबत आयेाजित वार्ता में ऑर्गनाइजिंग कमेटी के मेंबर्स ने फेस्ट को लेकर यह जानकारी दी।

यह प्रमुख कार्यक्रम-

फ‌र्स्ट डे- एक दिसंबर

कवि, कलम, कलाम-

राजेश जोशी, दीप्ति मिश्रा, नरेश सक्सेना, असलम मोहम्मद इन कन्वर्सेशन विद वंदना मिसरा

विमोचन-

नूर जहीर, असगर वजाहत, सैयद नकवी, मॉडरेटर भावना मिश्रा

एस वैश्य मेमोरियल लेक्चर

द मैस्केर इन कानपुर इन 1857 बाय प्रो.रुद्रांग्शु मुखर्जी

डॉ। पुष्पावती तिवारी मेमोरियल प्रेजेंटेशन

प्ले- आरआईपी बाय सविता रानी (एनएसडी)

म्यूजिकल- असीम त्रिवेदी लाइव

सेकेंड डे- 2 दिसंबर

फ‌र्स्ट सिटिजंस सिटी

सतीश महाना, डॉ.अतुल कपूर, अनिल गुप्ता, मुख्तारूल अमीन

मॉडरेटर भूपेंद्र तिवारी

एडिटर्स मंच-

गणेश शंकर विद्यार्थी का शहर और पत्रकारिता का स्तर पर चर्चा

सीता-

उत्कर्ष पटेल

कानपुरिया अंदाज-

रोहिताश्व गौर, अन्नू अवस्थी इन कन्वर्सेशन विद आलोक बाजपेई

बुक रीडिंग-

लाइफ एंड टाइम्स ऑफ केडी सिंह बाबू - कुंवर राघवेंद्र सिंह

कलम कानपुर की

- असगर वजाहत, प्रियमवद व गिरिराज किशोर

मॉडरेटर- अनीता मिश्रा व प्रो। सुदेश

पीयूष मिश्रा अनप्ल्गड

एग्जीबिशन-

फोटोग्राफी, पेटिंग्स,लिथाेग्राफ

आयोजन से जुड़े ये नाम-

जेके गु्रप के सहयोग और लखनऊ एक्सप्रेशन सोसाइटी की आेर से आयोजित कानपुर की कमेटी में जागरण प्रकाशन लिमिटेड की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट आईटी शरबानी भाटिया, डॉ.आलोक बाजपेई, डॉ.अंजलि तिवारी, कनक रेखा चौहान, डॉ.राकेश प्रेमी, डॉ.रश्मि कपूर, एक्टर अतुल तिवारी, अरूण बाजपेई प्रमुख रूप से शामिल हैं।