Lucknow: दिल्ली में देश के प्रथम नागरिक के लिए कवायद चल रही है। वहीं लखनऊ में शहर के प्रथम नागरिक कौन होगा इसके लिए कड़ा मुकाबला हो रहा है। शहर में दस मेल मेयर प्रत्याशी इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। लेकिन आज बात उनकी जो भले ही मेयर की कुर्सी की दावेदारी नहीं रखती, लेकिन नतीजों के बाद उन्हें उपाधि मिलेगी सिटी की फस्र्ट लेडी की। इस गर्म मौसम में सुबह से देर रात तक वो अपने पती के चुनाव प्रचार में बिजी हैं। हर किसी का यही कहना है कि उनकी जीत में ही हमारी जीत छुपी है।

यह तो गर्व की बात है

मेयर दिनेश शर्मा से शादी करने के बाद शहर की फस्र्ट लेडी का दर्जा मिला जयलक्ष्मी शर्मा को। वो एक बार फिर से उस उपाधि के लिए अपने पति के साथ उनके प्रचार में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। जय लक्ष्मी ने बताया कि फस्र्ट लेडी का खिताब मिलना गर्व की बात है। मेरा राजनीति से कोई वास्ता नहीं था क्योंकि मैं एजुकेशन फील्ड से तालुक रखती थी।

लेकिन जब से इस परिवार में आई हूं, मैंने बहुत कुछ देखा और सीख सीखा है और पहली बार है जब प्रचार में उतरी हूं। जब से नामांकन हुआ है उस दिन के बाद से रुटीन है सुबह निकलना दोपहर कुछ देर के लिए घर और फिर शाम से देर रात तक प्रचार में व्यस्त रहती हूं। लोगों से जब मिली और लोगों के मुंह से जब दिनेश शर्मा जी के बारे में तारीफें सुनती हूं तो मुझे खुद पर गर्व होता है कि मैं ऐसे इंसान की पत्नी हूं।

बहुत रोमांचकारी रहेगा

मेयर प्रत्याशी चन्द्र कुमार छाबड़ा की पत्नी डॉ। अर्चना जो कि आईरीड की ऑर्गनाइजेशन की डायरेक्टर भी हैं, इन दिनों अपने काम को भी नजर अंदाज कर चुकी हैं। सुबह मॉर्निंग वॉकर से लेकर व्यापारियों के बीच जाकर वो अपने पति के लिए वोट की अपील कर रही हैं। शहर की फस्र्ट लेडी बनने के बारे में क्या सोचती हैं? इस सवाल पर डॉ अर्चना यही कहती हैं कि शहर की प्रथम महिला नागरिक अगर मैं बनती हूं तो यह मेरे लिए बहुत ही रोमांचकारी होगा, लेकिन जिम्मेदारियां भी बढ़ जाएंगी। हमने जो बदलाव का बीड़ा उठाया है उस बदलाव को अपने शहर में लेकर आना ही है।

हमें तो पूरी उम्मीद है

जिस तरह से लोगों ने हमें रिस्पांस दिया है उससे तो हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी जीत पक्की ही है यह कहना है मेयर प्रत्याशी नीरज बोरा की पत्नी बिन्दू बोरा का। दोपहर की गर्मी हो या फिर शाम की गर्म हवाएं बिन्दू बोरा इन दिनों बस एक ही काम में व्यस्त हैं और वो है पती का चुनाव प्रचार। बिन्दू बताती हैं कि सुबह उठकर वो किसी न किसी पार्क में जाती हैं। कभी एक पार्क में तो किसी दिन दो पार्क भी जाती हूं। सुबह मार्निंग वॉकर्स से मिलती हूं।

घर आकर दस बजे पिर से निकल जाती हूं और शाम को फिर जाना होता है। इन दिनों तो बच्चों को वेकेशंस हैं तो वो भी हमारे साथ हैं। वहीं मेयर प्रत्याशी कर्नल एमसी जायसवाल कर पत्नी गिरिजा जायसवाल कहती हैं कि जब पति फौज में थे उनके साथ रही। उनके समाज सेवा में बराबर से उनका साथ दिया और इन दिनों सुबह से शाम उनके प्रचार में ही गुजर रहा है.