Process in last stage
मेन सिटी में करीब एक दर्जन प्राइवेट और गवर्नमेंट एडेड डिग्री कॉलेज हैं। इंटर पासआउट ज्यादातर स्टूडेंट्स की नजर गवर्नमेंट और एडेड कॉलेजेज में एडमिशन पर टिकी हुई है। इन कॉलेजेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अब आखिरी फेज में है। वीरांगना रानी अवंतीबाई गल्र्स डिग्री कॉलेज के बीए, बीकॉम और बीएससी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 जुलाई को समाप्त हो गई। वहीं बीसीबी में 13 जुलाई रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट है। हालांकि यह डेट कुछ दिन और एक्सटेंड होगी। साहू रामस्वरूप गल्र्स डिग्री कॉलेज और आर्य कन्या गवर्नमेंट गल्र्स डिग्री कॉलेज के बीए में रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 15 जुलाई है।

BCB में बिके 22,000 फॉर्म

बरेली कॉलेज में 1 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टार्ट हुआ था। पहले 10 जुलाई लास्ट डेट निर्धारित की गई थी। इसे बाद में बढ़ा दिया गया। ओएसडी अंजुम आदिल ने बताया कि अब तक 22,000 फॉर्म बिक चुके हैं। इनमें से करीब 19,000 जमा किए जा चुके हैं। वहीं साहू रामस्वरूप गल्र्स डिग्री कॉलेज में 900 और आर्य कन्या गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में 400 फॉर्म बिक चुके हैं।

अवंतीबाई की मेरिट 20 को
अवंतीबाई गल्र्स डिग्री कॉलेज में फॉर्म प्राप्त करने और जमा करने की लास्ट डेट खत्म हो गई है। करीब 4,500 फॉर्म बिके हैं और करीब 4,000 जमा भी हो चुके हैं। बीए, बीकॉम और बीएससी की मेरिट लिस्ट 20 जुलाई को शाम 3 बजे डिक्लेयर कर दी जाएगी। 22 को मेरिट के अनुसार सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग भी शुरू कर दी जाएगी।