शिवालयों में सावन के पहले सोमवार को लेकर की गई विशेष तैयारियां

भोले बाबा को मनाने के लिए निकली कावरियों की टोली

ALLAHABAD: सावन के पहले सोमवार को लेकर शहर के शिवालयों में विशेष तैयारियां करने का कार्य पूरा हो गया है। सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। इसके लिए रविवार को पूरे दिन प्रसिद्ध शिवालयों में तैयारियों का दौर चलता रहा। मंदिर में आने वाले शिव भक्तों की बड़ी संख्या को देखते हुए मंदिर अलग से तैयारियां की गई है। इसके साथ ही मंदिरों को खास तरीके से सजाया गया है। मनकामेश्वर मंदिर, तक्षकतीर्थ, नागवासुकी मंदिर, पडि़ला महादेव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी विशेष तैयारियां की गई है। वहीं भगवान शिव का जल चढ़ाने वाले कावरियों की भीड़ सुबह से गंगा घाट पर पहुंचने लगी। बोल बम के नारे के बीच कावरियों की टोली जल भरकर शिव मंदिर की ओर प्रस्थान किया।

सुरक्षा के हैं खास इंतजाम

सावन के सोमवार पर भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए है। प्रसिद्ध शिव मंदिरों में मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। इसके साथ ही मंदिर के आस पास भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी विशेष कदम उठाए गए है। जिससे किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके। वहीं सावन के पहले सोमवार को देखते हुए सिद्धपीठ भोले गिरी मंदिर में भक्तों द्वारा भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर रुद्राभिषेक किया जाएगा। शाम के समय भोले बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा।