83 वर्षीय अपर बाजार के व्यवसायी भागचंद पोद्दार शामिल हुए थे स्कूल के प्रोग्राम में

RANCHI: जिस दिन देश आजाद हुआ, उस दिन मैं गांधी जी बन कर अपने गांव से लेकर स्कूल तक जुलूस में निकला था। राजस्थान के सीकर जिले में वहां के राजा द्वारा हमलोगों को घोड़ा उपलब्ध कराया गया था। गांव के स्कूल से बच्चे गांधी, नेहरू, पटेल बनकर घोड़ा पर सवार होकर निकले थे। गांव के लोग भी जुलूस में शामिल हुए थे। सभी के चेहरे पर खुशी थी। सभी हल्ला कर रहे थे। हम आजाद हो गए। हम आजाद हो गए, यह कहना है अपर बाजार में रहने वाले 8फ् वर्षीय व्यवसायी भागचंद पोद्दार का। उन्होंने कहा कि क्भ् अगस्त क्9ब्7 से एक दिन पहले ही हमलोगों को स्कूल में बता दिया गया था कि कल देश आजाद हो जाएगा। सभी स्टूडेंट्स स्कूल जरूर पहुंचेंगे। सारी तैयारी एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई थी। हमलोग पूरे गांव से होकर जुलूस में निकले, देखते -देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हम सभी लोगों को दो-दो लड्डू दिए गए थे। वहां के राजा द्वारा हमलोगों की जश्न मनाने की सारी व्यवस्था की गई थी। घर की महिलाएं भी पहली बार बड़ी संख्या में जुलूस देखने निकली थीं। उस दिन सुबह से लेकर देर रात तक हर जगह सिर्फ आजादी के जश्न की ही चर्चा थी। जब हमलोग जुलूस खत्म कर घर पहुंचे तो वहां भी आजादी की ही चर्चा होती रही।