काठमांडू (पीटीआई)। पहला 'नेपाल-इंडिया थिंक टैंक' समिट मंगलवार से शुरू हो रहा है। इसमें दोनों देशों के एक्सपर्ट अपनी विचारों को साझा कर अधिक सहयोग और बेहतर संबंध पर बातचीत करेंगे। आयोजकों ने बताया पूर्व प्रधान मंत्री और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (सीपीएन) के सह-अध्यक्ष प्रचंड एशियाई इंस्टीट्यूट ऑफ डिप्लोमैसी एंड इंटरनेशनल अफेयर्स (एआईडीए) और नेहरू मेमोरियल म्यूजियम लाइब्रेरी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस समिट का उद्घाटन करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी के महासचिव राम माधव भी इस शिखर सम्मेलन में भाषण देंगे।

विचार का आदान प्रदान और सहयोग इसका मुख्य लक्ष्य

एआईडीए के सीईओ सुनील केसी ने कहा कि पहली बार नेपाल-इंडिया थिंक टैंक' समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मलेन में एक्सपर्ट अपनी विचारों को साझा कर दोनों देशों के बीच चल रही समस्याओं का समाधान करेंगे। सुनील ने बताया कि इस शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ये है कि दोनों देशों की संस्थाएं और विभाग आपसी सहयोग से तमाम संसाधनों का बेहतर सामुहिक उपयोग सुनिश्चित करेंगी। इसके अलावा दोनों देशों के थिंक टैंक के बीच विचारों का आदान प्रदान और सहयोग भी इसका मुख्य लक्ष्य है। बता दें कि इस समिट में दोनों देशों के नीति निर्माता, सरकारी प्रतिनिधि, राजनयिक, शिक्षाविद, बिजनेसमैन और तमाम मीडिया कर्मी मौजूद होंगे।

नेपाल में फंसे 250 से अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों को निकाला गया, अब भी लगभग 1000 यात्री फंसे

हमें चाहिए मजबूत रिश्ते, छोटे राजनीतिक फायदे के लिए नहीं खेलते चीन और भारत के साथ खेल : नेपाली प्रधानमंत्री

International News inextlive from World News Desk