चेतावनी हुई जारी
यूरोपीय यूनियन की पुलिस यूरोपोल ने इस बात की पुष्टि की है कि कुछ लोग इंटरनेट से जुड़ी डिवाइस को हैक कर इसे अंजाम दे सकते हैं. हालांकि इस रिपोर्ट में यह चिंता जताई गई है कि साइबर क्रिमिनल इंटरनेट टेक्नोलौजी का इस्तेमाल कर ये लोग किसी इंसान को निशाना बना सकते हैं. इसके साथ ही इतने बड़े खतरे से निपटने के लिये कोई सरकार अभी तक तैयार नही है. रिपोर्ट का कहना है कि यूरोपोल को महत्वपूर्ण सुरक्षा उपकरणों पर कंप्यूटर के जरिये किये गये हमले में किसी के घायल होने और उसकी मौत तक हो जाने का अंदेशा है.

सुरक्षा में लगेगी सेंध
रिपोर्ट द्वारा किये गये खुलासे को लेकर यूरोपोल का आकलन पिछले हफ्ते प्रकाशित हुआ था. इसमें अमेरिकी सुरक्षा फर्म आईआईडी की रिपोर्ट का जिक्र है , जो बताती है कि इंटरनेट से जुड़ी डिवाइस को हैक करके पहला मर्डर इसी साल आखिर तक किया जा सकता है. हालांकि कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि अगले कुछ दशकों में अरबों डिवाइसें इंटरनेट से जुड़ चुकी होंगी और ऐसे में इनकी सुरक्षा में सेंध लगाने के मौके भी बढ़ेंगे. इसके अलावा बदमाश वेब टेकनीक का इस्तेमाल करके ब्लैकमेलिंग के नये तरीके ईजाद कर सकते हैं.

अंडरग्राउंड मार्केट है मौजूद
आईआईडी के प्रेसीडेंट रोड रामसमुसेन कहते हैं कि पहले से ही ऐसा अंडरग्रांउड मार्केट मौजूद है, जहां आप ऐसी संवेदनशील चीजें खरीद और बेच सकते हैं. उनके मुताबिक भले ही पहला ऑनलाइन मर्डर अभी होना है लेकिन इंटरनेट के जरिये मौत के मामले पहले ही सामने आ चुके हैं, जहां ऑनलाइन फिरौती और ब्लैकमेलिंग की घटना किसी के सुसाइड पर जाकर खत्म हुई. उन्होंने कहा फर्म की भविष्यवाणी के मुताबिक इस साल ऑनलाइन मर्डर नहीं हुआ तो अगले कुछ सालों में इसे अंजाम दिया जायेगा.

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk