बाल दिवस पर स्कूलों में बाल मेला समेत कई कार्यक्रम में बच्चों ने किया प्रतिभाग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: देश के पहले प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन बुधवार को स्कूलों में शानदार तरीके से मनाया गया। कास्मिक एजुकेशन सोसायटी की ओर से संचालित स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज में बाल मेला आयोजित हुआ। यहां प्रदर्शनी व विद्यालय पत्रिका अंकुरण का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्य डॉ। बालकृष्ण अग्रवाल, डॉ। पीएन पाण्डेय, विजय कुमार तिवारी, मोती लाल श्रीवास्तव, प्रभुनाथ जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में बाल मेले में प्रिंसिपल जुगल किशोर मिश्रा ने बच्चों का जमकर उत्साह बढ़ाया। श्री नारायणी आश्रम बालिका इंटर कॉलेज में चीफ गेस्ट एसबीआई एमएनएनआईटी ब्रांच की प्रबंधक दिव्या गौड़ रहीं।

अविरल 2018 में मचाया धमाल

बाल दिवस के अवसर पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव अविरल-2018 आयोजित हुआ। शुरुआत शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक बीएसएनएल आनंद मिश्रा व स्कूल मैनेजर पंकज जयसवाल द्वारा पं। जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। प्रबंधक पंकज जायसवाल, प्रिंसिपल सुधा श्रीवास्तव, विद्यालय प्रधान अक्षय गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल रामजी सिंह ने बच्चों को पूरी मेहनत के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।