केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में किया गया. बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं को बताया कि 16वीं लोकसभा का पहला सत्र 4 जून से शुरू होगा. यह सत्र एक सप्ताह तक यानी 11 जून तक चलेगा. 4 और 5 जून को लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा.

उन्होंने कहा कि 6 जून को लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा. 7 और 8 जून को अवकाश के तहत छुट्टी है.

9 जून को राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे.

10 और 11 जून को क्रमश: राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और अंत में प्रधानमंत्री दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर जवाब देंगे.

नायडू ने बताया कि लोकसभा की बैठक 4 जून से स्टार्ट होगी जबकि राज्यसभा की बैठक 9 जून से, जब राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे.

उन्होंने कहा कि यदि इस दौरान कोई तात्कालिक विधेयक या मुद्दा आता है तो उस पर विचार कर कोई फैसला किया जाएगा.

नायडू ने कहा कि हम स्थिति के अनुसार तय करेंगे कि संसद सत्र की अवधि बढ़ानी है या नहीं.

National News inextlive from India News Desk