-आइजी जोन और डीआइजी रेंज को सौंपी जिम्मेदारी

LUCKNOW डीजीपी एस। जावीद अहमद सिपाहियों का भरोसा हासिल करने में जुटे हैं। सबसे पहले सिपाहियों की समस्याओं के निपटारे पर उनका जोर है। इसके लिए सभी आईजी जोन और डीआईजी रेंज को पुलिसकर्मियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का निर्देश दिया है।

विभागीय समस्याओं में झोल

डीजीपी मानते हैं कि अधीनस्थ पुलिसकर्मियों की पर्सनल और विभागीय समस्याओं का टाइम बाउंड और प्रॉपर निराकरण नहीं हो पा रहा है। इससे कई पुलिसकर्मी वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काटते हैं। डीजीपी ने आईजी रेलवे, आईजी जोन और डीआईजी रेंज को स्पष्ट आदेश दिया है कि प्रत्येक माह के पहले शुक्रवार को एक बजे से दो बजे तक कार्यालय में अधीनस्थ कर्मियों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण करायें। इस व्यवस्था की जानकारी सभी पुलिसकर्मियों तक पहुंचाने के भी निर्देश दिये हैं। डीजीपी ने जिला स्तर पर हर माह मासिक सम्मेलन आयोजित कर पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण पर जोर दिया है।