पहले दिन 49 ने दिखाया जलवा
पहले दिन 49 डॉग्स ने अपना जलवा बिखेरा। फ्राइडे को इन डॉग्स का ओबीडिएंस टेस्ट हुआ। जिसमें सी1, सी2, सी3, सी4, सी5, सी6 और सी7 राउंड खेले गए। सी1, सी2, सी3 और सी4 राउंड के तहत डॉग्स का फॉर्मल ओबीडिएंस टेस्ट हुआ। जिसमें डॉग्स को कई बेसिक कमांड्स को फालो करते दिखाया गया। इसके बाद सी5 राउंड में स्निफर डॉग का इंटर लेवल टेस्ट हुआ। वहीं सी 6 राउंड में स्निफर डॉग का ग्रेजुएशन लेवल टेस्ट हुआ। इसके बाद लास्ट राउंड सी7 के तहत कंपेनियन डॉग टेस्ट हुआ। जमशेदपुर कैनेल क्लब के असिस्टेंट सेक्रेटरी सुदीप्तो सरकार ने बताया कि स्निफर डॉग्स को पुलिस फोर्स में खोजी कुत्ते के तौर पर यूज किया जाता है, जबकि कंपेनियन डॉग्स को मेडिकल डिपार्टमेंट्स में डिजेबल पेशेंट्स के कंपेनियन के काम में आता है।

उटी के बाद जमशेदपुर को मिली मेजबानी
15-16वें फेडरेशन साइनोलॉजिक इंटरनेशनले (एफसीआई) डॉग शो की मेजबानी करने का मौका जमशेदपुर सिटी को मिला है। इसके साथ ही सिटी में जमशेदपुर कैनल क्लब की ओर से 51-52वां चैंपियनशिप डॉग शो भी ऑर्गेनाइज किया जा रहा है.  इससे पहले 13-14 वां एफसीआई डॉग शो उटी में आर्गेनाइज किया गया था।

पहली बार करेंगे पार्टिसिपेट
 यह डॉग शो इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें कुछ ऐसे भी डॉग्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं जो न केवल रेयरेस्ट ऑफ द रेयर हैं, बल्कि जमशेदपुर में फस्र्ट टाइम पार्टिसिपेट कर रहे हैं। जमशेदपुर कैनल क्लब के प्रेसिडेंट आरके सिन्हा ने बताया कि इस बार फॉरेन से आए तीन पार्टिसिपेंट्स तीन नई डॉग ब्रीड्स जायंट स्नाउजर, बोरजोई और अफगान हाउंड लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि अफगान हाउंड ब्रीड का केवल एक ही डॉग इंडिया में है। इसके अलावा वीपेड, बिगेल, तिŽबतियन मेस्टिव, फ्रेंच बुलडॉग आदि का भी पहली बार पार्टीसिपेशन हो रहा है।

नहीं हुआ proper inauguration
जमशेदपुर कैनल क्लब के प्रेसिडेंट आरके दास ने बताया कि झारखंड के एक्स डिप्टी चीफ मिनिस्टर सुधीर महतो के आकस्मिक निधन के शोक के चलते डॉग शो का प्रॉपर इनॉगरेशन नहीं किया गया। उन्होंने बताया इस दौरान शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें टाटा स्टील के मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन, सोशल वर्कर बेली बोधनवाला समेत सिटी के जाने-माने लोग प्रेजेंट थे।

इस बार फॉरेन से आए तीन पार्टिसिपेंट्स तीन नई डॉग ब्रीड्स जायंट स्नाउजर, बोरजोई और अफगान हाउंड लेकर आए हैं। अफगान हाउंड ब्रीड का केवल एक ही डॉग इंडिया में है।
आरके सिन्हा
प्रेसिडेंट, जमशेदपुर कैनल क्लब

 


Report by : jamshedpur@inext.co.in