ङ्कङ्कढ्ढक्क होंगे आकर्षण
इंटरनेशनल रेसलर और यशभारती अवार्डी तालुकदार की याद में एक मार्च से हो रहे सीनियर नेशनल रेसलिंग चैैंपियनशिप में बड़े-बड़े पहलवानों के साथ वीवीआईपी आकर्षण का केंद्र होंगे। ड्रीम ऑफ तालुकदार फाउंडेशन के सेक्रेट्री अजय यादव ने बताया कि चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव 2 मार्च को चैैंपियनशिप के चीफ गेस्ट होंगे। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड में अपनी छाप छोड़ने वाले तालुकदार की याद में हो रही कुश्ती में चीफ गेस्ट ने 15 मिनट का टाइम दिया है। सीएम 12.08 बजे सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम पहुंचेंगे। भारत केसरी के लिए लास्ट इयर के विनर आर्मी में तैनात युद्धवीर, रेलवे में पोस्टेड रोहित पटेल, हरियाणा पुलिस में पोस्टेड मौसम खत्री और गाजियाबाद के वरुण के बीच मेन टक्कर है. 

मैट का रूल मिïट्टी के अखाड़े पर 
अखाड़े से मैट तक पहुंचते ही कुश्ती रेसलिंग में बदल गई। नए-नए दांव लगा कर पटकनी और चित कर दंगल जीतने वाले पहलवान प्वाइंट से फाइट जीतने लगे। सिटी में पहली बार हो रही सीनियर नेशनल रेसलिंग चैैंपियनशिप स्पेशल है। क्योंकि इसमें दो पहलवानों के बीच फाइट तो मिïट्टी के अखाड़े पर होगी, मगर फैसला मैट के नियमों से होगा। अखाड़े पर फाइट टाइम से नहीं होती, मगर चैैंपियनशिप में एक बाउट 6 मिनट की होगी और प्वाइंट से जीत-हार तय होगी। साथ ही अखाड़े पर दम दिखाने वाले अधिकांश पहलवान भी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर मैट में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इससे यह तय है कि पुराने खेल में नए नियमों का तड़का लगेगा.
--------
बाक्स-
सीएम का प्रोग्राम लगते स्टेडियम पहुंचे आला अफसर

सीनियर नेशनल रेसलिंग चैैंपियनशिप स्टार्ट होने में दो दिन बाकी हंै। सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में तैयारी पूरे शवाब पर है। कुश्ती में 2 मार्च को सीएम का प्रोग्राम मिलते ही सिटी के आला अफसर चौंकन्ने हो गए और ट्यूजडे को आनन-फानन में सीधे सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम जा पहुंचे। एडीएम सिटी डीके तिवारी, एसपी सिटी परेश पांडेय समेत कई इंजीनियर की टीम ग्राउंड का जायजा लेने पहुंची. 
---------
बाक्स-
यूपी टीम का हुआ ट्रायल

भारत केसरी और सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए ट्यूजडे को ईस्ट यूपी टीम का सेलेक्शन किया गया। टीम सेलेक्शन के लिए ट्यूजडे को ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें गोरखपुर, पूर्वांचल के साथ स्पोर्ट्स हॉस्टल और स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया। ट्रायल जूनियर इंडिया टीम के चीफ कोच चन्द्रविजय सिंह और एनई रेलवे के कोच शत्रुघ्न राय की देखरेख में हुआ। टीम का फाइनल सेलेक्शन कर लिया गया है. 

VVIP होंगे आकर्षण

इंटरनेशनल रेसलर और यशभारती अवार्डी तालुकदार की याद में एक मार्च से हो रहे सीनियर नेशनल रेसलिंग चैैंपियनशिप में बड़े-बड़े पहलवानों के साथ वीवीआईपी आकर्षण का केंद्र होंगे। ड्रीम ऑफ तालुकदार फाउंडेशन के सेक्रेट्री अजय यादव ने बताया कि चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव 2 मार्च को चैैंपियनशिप के चीफ गेस्ट होंगे। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड में अपनी छाप छोड़ने वाले तालुकदार की याद में हो रही कुश्ती में चीफ गेस्ट ने 15 मिनट का टाइम दिया है। सीएम 12.08 बजे सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम पहुंचेंगे। भारत केसरी के लिए लास्ट इयर के विनर आर्मी में तैनात युद्धवीर, रेलवे में पोस्टेड रोहित पटेल, हरियाणा पुलिस में पोस्टेड मौसम खत्री और गाजियाबाद के वरुण के बीच मेन टक्कर है. 

मैट का रूल मिïट्टी के अखाड़े पर 

अखाड़े से मैट तक पहुंचते ही कुश्ती रेसलिंग में बदल गई। नए-नए दांव लगा कर पटकनी और चित कर दंगल जीतने वाले पहलवान प्वाइंट से फाइट जीतने लगे। सिटी में पहली बार हो रही सीनियर नेशनल रेसलिंग चैैंपियनशिप स्पेशल है। क्योंकि इसमें दो पहलवानों के बीच फाइट तो मिïट्टी के अखाड़े पर होगी, मगर फैसला मैट के नियमों से होगा। अखाड़े पर फाइट टाइम से नहीं होती, मगर चैैंपियनशिप में एक बाउट 6 मिनट की होगी और प्वाइंट से जीत-हार तय होगी। साथ ही अखाड़े पर दम दिखाने वाले अधिकांश पहलवान भी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर मैट में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इससे यह तय है कि पुराने खेल में नए नियमों का तड़का लगेगा।

सीएम का प्रोग्राम लगते स्टेडियम पहुंचे आला अफसर

सीनियर नेशनल रेसलिंग चैैंपियनशिप स्टार्ट होने में दो दिन बाकी हंै। सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में तैयारी पूरे शवाब पर है। कुश्ती में 2 मार्च को सीएम का प्रोग्राम मिलते ही सिटी के आला अफसर चौंकन्ने हो गए और ट्यूजडे को आनन-फानन में सीधे सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम जा पहुंचे। एडीएम सिटी डीके तिवारी, एसपी सिटी परेश पांडेय समेत कई इंजीनियर की टीम ग्राउंड का जायजा लेने पहुंची. 

यूपी टीम का हुआ ट्रायल

भारत केसरी और सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए ट्यूजडे को ईस्ट यूपी टीम का सेलेक्शन किया गया। टीम सेलेक्शन के लिए ट्यूजडे को ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें गोरखपुर, पूर्वांचल के साथ स्पोर्ट्स हॉस्टल और स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया। ट्रायल जूनियर इंडिया टीम के चीफ कोच चन्द्रविजय सिंह और एनई रेलवे के कोच शत्रुघ्न राय की देखरेख में हुआ। टीम का फाइनल सेलेक्शन कर लिया गया है. 

 

 

Report by- abhishek.singh@inext.co.in