हायर एजुकेशन को बढ़ावा जरूरी

सीएम अखिलेश यादव ने कहा सही समय पर यूथ को क्वालिटी एजुकेशन नहीं दी जा पा रही है। बिना हायर एजुकेशन, साइंस और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिए डेवलपमेंट संभव नहीं है। इस मौके पर सीएम ने डीडीयू को साढ़े 7 करोड़ रुपए की सौगात और एक स्पोट्र्स स्टेडियम का वादा किया। साढ़े सात करोड़ रूपए गल्र्स हॉस्टल, इंटरनेट फैसिलिटी, लाइब्रेरी कॉन्स्ट्रक्शन, आदि के लिए दिया गया। इस मौके पर आर्टिस्ट रवि द्विवेदी ने चीफ गेस्ट सीएम अखिलेश यादव और चेयरपर्सन विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को मधुबनी पेंटिंग देकर सम्मानित किया। प्रोग्राम की शुरूआत में वीसी ने सीएम और चेयरपर्सन का सम्मान किया। इस मौके पर प्रो। आरपी यादव, प्रो। एके सेन गुप्ता, प्रो। वीबी उपाध्याय, प्रो। मनोज कुमार सिंह, प्रो। एसएस दास, डॉ। दिव्या रानी, प्रो। एचएस शुक्ला, डॉ। विनीता पाठक, डॉ। हर्ष कुमार सिन्हा, डॉ। अजय कुमार शुक्ला, डॉ। अजेय कुमार गुप्त, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। जेपी सैनी, डॉ। मयाशंकर सिंह, डीएम एनजी कुमार सहित अन्य टीचर्स, स्टूडेंट्स, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स, रिसर्च स्कॉलर्स सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

साइंटिस्ट्स का हुआ सम्मान

साइंस कांग्रेस के मौके पर यूपी के 8 साइंटिस्ट्स को विज्ञान विभूषण सम्मान दिया गया। इनमें सीडीआरआई के फॉर्मर डायरेक्टर डॉ। नित्यानंद, डॉ। वीपी कम्बोज, एसजीपीजीआईएमएस के फॉर्मर डायरेक्टर डॉ। एसएस अग्रवाल, एलयू के बायोकेमेस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रो। पीके सेठ, मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट एंड फॉरेस्ट्स से रिटायर्ड डॉ। आरएस त्रिपाठी, डॉ। सीएल खेत्रपाल, डॉ। एचएन वर्मा और डॉ। कमर रहमान शामिल रहीं। इन सभी को अखिलेश यादव और माता प्रसाद पांडेय ने सम्मानित किया।

Report by: shailesh.arora@inext.co.in