अंतिम दिन हुआ निगम का टारगेट पार और विद्युत विभाग को मिली राहत

Meerut . वित्त वर्ष का अंतिम दिन सरकारी विभागों के लिए धनवर्षा का दिन रहा. नगर निगम और विद्युत विभाग देर रात तक अपने टारगेट को पूरा करने में जुटे रहे और जैसे तैसे करके अपना निर्धारित टारगेट पूरा कर ही लिया. हालांकि गत वर्ष की तुलना में कमाई का स्तर बढ़ने से विभाग के अधिकारियों के चेहरे खिले रहे. जिसके चलते कुछ विभागों ने अपनी योजनाओं को कुछ विस्तार देते हुए आय को ओर अधिक बढ़ाने का प्रयास किया है.

फैक्ट-

नगर निगम-

40- 45 करोड़ करीब हुई नगर निगम की टैक्स वसूली

45 लाख रुपए अतिरिक्त आय हुई निर्धारित टैक्स टारगेट से

50 से 60 लाख रुपये हुई अंतिम दिन वसूली

- 27 करोड़ की निगम को आय हुई थी बीते वर्ष

1.75 करोड़ की आय निगम को विज्ञापन कर से

1.27 करोड़ तक सीमित रहा था विज्ञापन कर पिछले वर्ष

विद्युत विभाग-

- 19144 उपभोक्ताओं ने सरचार्ज समाधान योजना के तहत कराया बकाया जमा

32.50 लाख रुपए आय हुई विद्युत विभाग को योजना से

- 31 मार्च से बढ़ा कर 4 अप्रेल तक लागू हुई योजना

- 4 अप्रैल के बाद बकायेदारों के कटेंगे विद्युत कनेक्शन

वर्जन-

निगम की सभी मदों में आय का इस साल इजाफा हुआ है. निर्धारित टारगेट से अधिक आय अर्जित की गई है. वहीं देर रात तक हुई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का अपडेट अभी दो या तीन दिन में होगा.

- राजेश कुमार, संपत्ति अधिकारी

विद्युत विभाग की सरचार्ज माफी योजना की सफलता को देखते हुए योजना को 4 अप्रैल तक बढ़ाया गया है. इससे लगातार उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है.

- संजीव राणा, एस ई