पहुंच रहे स्टूडेंट्स

बीएड की काउंसलिंग में फिटनेस सर्टिफिकेट की मांग के चलते डेली डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में 50 से 70 स्टूडेंट्स पहुंच रहे हैं। इनको सर्टिफिकेट प्रोवाइड करवाने के नाम पर 250 से एक हजार तक की वसूली हो रही है। जबकि गवर्नमेंट की ओर से सर्टिफिकेट के लिए केवल 60 रुपए निर्धारित किए गए हैं।

दिखाते हैं पूरी तरह फिट

अगर कोई स्टूडेंट पूरी तरह से फिट नहीं है, तो उसको एकदम फिट दिखाने के लिए हजारों रुपए स्टूडेंट्स से लिए जा रहे हैं। पूरा खेल सीएमएस आफिस के बाहर बिना किसी डर के चल रहा है। अगर, आपकी आंख भी खराब है तो आपसे फीस लेकर पूरी तरह से फिट बना दिया जाएगा।

केस-वन

किरावली की रीना अपनी बड़ी बहन के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुंची थीं। उनसे 500 रुपये सर्टिफिकेट के लिए गए हैं।

केस-टू

रमेश जादौन ने फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए 700 रुपये दिए हैं। बल्केश्वर के रमेश के मुताबिक काफी जद्दो जहद करने के बाद इतने पैसों में बात बन पाई है।

वर्जन

मेरे संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं आया है। अगर किसी से रुपये वसूले जा रहे हैं, तो मामले की जांच करवाई जाएगी और सख्त कार्यवाही होगी।

- डॉ। एके आर्या, सीएमएस