- मेडिकल में अनफिट पाये जाने पर चालक को नहीं जाने दिया जाएगा यात्रा पर

DEHRADUN: परिवहन विभाग द्वारा यात्रा पर जाने वाले वाहनों एवं चालकों के लिए सख्त नियम बनाए जा रहे हैं। अब वाहनों की फिटनेस के साथ-साथ चालक का मेडकल फिट होना भी जरूरी है। यदि चालक के मेडिकल में कोई भी कमी पाई जाती है, तो उसे यात्रा से वंचित किया जायेगा।

चालक का मेडिकल फिट हाेना जरूरी

विभाग के मुताबिक कई बार चालक के फिट न होने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। पूर्व में इस तरह के मामले कई बार समाने आये हैं। हालांकि विभाग की ओर से लाइसेंस बनाते समय मेडिकल की भली-भांति जांच परख की जाती है। लेकिन विभाग ने अब यात्रा में जाने से पूर्व चालक का भी मेडिकल कराने का निर्णय लिया है। इधर, आरटीओ सुधांशु गर्ग ने बताया कि वाहन के फिटनेस के साथ ही चालक का मेडिकल फिट होना भी जरूरी है। तभी उसे यात्रा पर जाने की अनुमति दी जायेगी। कई बार चालक के मेडिकल फिट न होने पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। इसलिए सख्ताई बरती जा रही है।