patna@inext.co.in

PATNA : पटना में गिरफ्तार किए आतंकियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका दावा है बांग्लादेश के पांच और आतंकी बिहार में छिपे हुए हैं। खुलासा होने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है। लगातार सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। विदित हो कि एक सप्ताह पहले पटना एटीएस ने बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमीयत-उल- मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) और इस्लामिक स्टेट बांग्लादेश (आइएसबीडी) से जुड़े आतंकी खैरुल मंडल, अबू सुल्तान और शरीयत मंडल को गिरफ्तार किया था। इसमें एक आतंकी पुणे से गिरफ्तार हुआ था। इनके पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

अलग-अलग हुई पूछताछ

राज्य के सीमावर्ती इलाकों में कई जगहों पर छापे मारे गए हैं। किशनगंज, अररिया और मधुबनी का इलाका एटीएस के निशाने पर है। तीनों आतंकियों से कई महत्वपूर्ण सूचनाएं हाथ लगी हैं। वहीं तेलंगाना की क्राइम इंवेस्टीगेशन टीम और बंगाल एटीएस भी तीनों से पूछताछ करने में जुटी है। पहले तीनों आतंकियों से अलग-अलग पूछताछ की गई। फिर एक को दूसरे के साथ बैठाया गया। फिर तीनों से एक साथ पूछताछ की जा रही है। शुरू में तीनों सवालों का सीधा जवाब नहीं दे रहे थे। जब सख्ती हुई और सबूतों को उनके सामने रखा गया तो उनके मुंह खुले। इसके बाद उनसे काफी अहम जानकारी मिली।

सतर्क हैं सुरक्षा एजेंसियां

मामला काफी संवेदनशील और सुरक्षा से जुड़ा है, लिहाजा जांच एजेंसियां फूंक-फूंककर कदम रख रही हैं। गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों की गुप्त सूचना पर बिहार एटीएस ने 25 मार्च को पटना जंक्शन के पास से आतंकी अबू सुल्तान और खैरुल मंडल को दबोचा था।

Crime News inextlive from Crime News Desk