तुषार कपूर:

अभिनेता तुषार कपूर भी बीते साल जून 2016 में सरोगेट पिता बने हैं। सरोगेट तरीके से सिंगल पैरेंट बनने वाले वह पहले बॉलीवुड सेलेब्स है। अभिनेता तुषार कपूर ने अपने इस बच्चे का नाम लक्ष्य रखा है। तुषार का कहना है कि आज लक्ष्य उनकी जिंदगी में खुशी की सबसे बड़ी वजह और जिम्मेदारी भी है।

करण जौहर से पहले ये बॉलीवुड सेलेब्‍स भी बन चुके हैं सरोगेट फादर

शाहरुख खान:

अभिनेता शाहरुख खान भी मई 2013 में सरोगेट तरीके से पिता बन चुके हैं। शाहरुख खान के इस बेटे का नाम अबराम है। शाहरुख का यह तीसरा बच्चा सरोगेट तरीके से पहला बच्चा है। चर्चा थी कि अबराम को सेरोगेसी के जरिए शाहरुख खान की पत्नी गौरी की भाभी नमिता छिब्बर ने जन्म दिया है।

करण जौहर से पहले ये बॉलीवुड सेलेब्‍स भी बन चुके हैं सरोगेट फादर

आमिर खान:

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी सरोगेट पिता बन चुके हैं। दिसंबर 2011 में अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण को आईवीएफ टेक्नोलॉजी के जरिए बेटे की बड़ी खुशी मिली। आमिर का कहना था कि मेडिकल कॉम्पलिकेशंस की वजह से उन्हें आईपीएफ-सरोगेसी का सहारा लेना पड़ा।

करण जौहर से पहले ये बॉलीवुड सेलेब्‍स भी बन चुके हैं सरोगेट फादर

सोहेल खान:

सलमान के छोटे भाई सोहेल खान का दूसरा बच्चा भी सरोगेसी से हुआ है। सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा को पहले से ही एक बेटा निर्वान था। उसके बाद जून 2011 में वह आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) के जरिए दूसरे बेटे के पिता बने। उनके इस बेटे का नाम योहान रखा रखा गया है।एक्टिंग करने पर संजय दत्त जिसकी टांगे तोड़ देते, उस बेटी त्रिशाला की फोटोज देख लो

करण जौहर से पहले ये बॉलीवुड सेलेब्‍स भी बन चुके हैं सरोगेट फादर

‘पापा’ बन गए फिल्म मेकर करण जौहर, जुड़वा बच्चों के रखे ये नाम

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk