पढ़ना पसंद नहीं है तो ये 5 करियर हैं आपके लिए

होटल मैनेजमेंट
जीहां होटल मैनेजमेंट के लिए पूरा एक डिग्री कोर्स विभिन्न विश्विद्यालयों द्वारा चलाया जाता है लेकिन इसके बावजूद इसमें दिन रात पढ़ाई और बहुत सारे फैक्टस को याद करने की जरूरत नहीं होती। इस कोर्स में ज्यादातर प्रैक्टिकल बेस्ड तैयारियां करनी होती हैं और काम करके ही सीखा जाता है। साथ ही ये कोर्स आपके शौक से ज्यादा जुड़ा होता है, आपको सिर्फ अपनी हॉबी को फॉलो करने के लिए  बेसिक जानकारी ही देता है।

पढ़ना पसंद नहीं है तो ये 5 करियर हैं आपके लिए

डीजे
अगर आप संगीत के दीवाने हैं तो आपके लिए एकदम सही चयन है। आपको किताबो से नहीं बल्कि अपने जुनून से पढ़ना है और उसके लिए अपने को अनुभव सीखना है। आप होटल और पब के लिए म्यूजिक दे कर अपने करियर की शुरूआत कर सकते हैं। जैसे जैसे आप एक्सल करते जाते हैं अपने खुद के म्यूजिक पीस यू ट्यूब पर अपलोड करके शोहरत और पैसा दोनों कमा सकते हैं।

पढ़ना पसंद नहीं है तो ये 5 करियर हैं आपके लिए

एनजीओ स्वयंसेवक
अगर आप में समाज सेवा का जज्बा है तो बेसिक एजुकेशन के साथ आप दुनिया भर में मौजूद कई NGO में से किसी से भी जुड़ कर काम कर सकते हैं। ये NGO आपको किसी भी क्षेत्र में जरूरत पड़ने पर शॉर्ट कोर्सेस के साथ स्पेशलाइजेशन भी करने की सुविधा देते हैं। इसके अलावा आपको काम करने के पैसे भी मिलते हैं।

पढ़ना पसंद नहीं है तो ये 5 करियर हैं आपके लिए

फोटोग्राफर
फोटोग्राफी भी होटल मैनेजमेंट की तरह डिग्री कोर्स होता हैं पर इसमें भी आपकी विशेषज्ञता कोई फामूर्ला नहीं बल्की आपकी रचनात्मकता पर निर्भर होती है। आपको कैमरा चलाना और उसके तमाम इक्विपमेंटस के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए इसकी पढ़ाई करनी होती है।

पढ़ना पसंद नहीं है तो ये 5 करियर हैं आपके लिए

खिलाड़ी
वर्तमान दौर में खेल भी एक जबरदस्त करियर ऑप्शन बन चुके हैं और इसके लिए भी आपको पढ़ना बल्कि बेहतरीन खेल प्रर्दशन करना होता है। अगर आपने सामान्य नंबरों से बेसिक शिक्षा हासिल की है और आप अच्छे खिलाड़ी भी हैं तो कई कंपनियां आपको अपने यहां अच्छी पोस्ट पर र्स्पोट्स कोटे में हायर कर लेती हैं। इसके अलावा विभिन्न खेलों में अब अच्छी कमाई भी होती है। 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk