वन डे में सबसे ज्यादा शतक:

अभी वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन ने अपने 463 मैचों के वनडे करियर में कुल 17 शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए हैं। वहीं शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 171 वनडे मैचों में 15 शतक लगाएं हैं। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही विराट इसे तोड़ देंगे।

अभी तो पार्टी शुरू हुई है,ये 5 रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं विराट

टेस्ट टीम के सबसे सफल कप्तान:

टेस्ट टीम के सबसे सफल कप्तान होने का रिकॉर्ड अभी तो क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है। धोनी ने 60 टेस्ट मैच में 27 मैच जीते हैं। ऐसे में अब उम्मीद कोहली से हैं। आने वाले समय में सबसे सफल कप्तान हो सकते हैं। अब तक कप्तान विराट कोहली ने 10 टेस्ट मैचों में 5 में जीत हासिल की है। जब कितीन ड्रा और दो में हार मिली है।

अभी तो पार्टी शुरू हुई है,ये 5 रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं विराट

एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक:

क्रिकेट में किसी भी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड भी कोहली तोड़ सकते हैं। विराट अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 मैचों में 11 शतक लगा चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के 110 मैचों में 20 शतक का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन भी इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक का रिकॉर्ड बना चुके हैं।

अभी तो पार्टी शुरू हुई है,ये 5 रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं विराट

सबसे ज्यादा टी-20 रन का रिकॉर्ड:

अभी यह रिकॉर्ड ब्रैंडम मैक्कुलम के नाम दर्ज है। ब्रैंडम मैक्कुलम सबसे ज्यादा टी-20 2140 रन बना चुके हैं। वहीं इसके बाद क्रिकेटर दिलशान इस लिस्ट में शामिल हैं। दिलशान 1676 रन बना चुके हैं। वहीं अब इस सूची में जल्द ही कप्तान विराट कोहली का नाम होगा। वह अब तक 51.03 के औसत के हिसाब से कोहली अब तक 1327 रन बना चुके हैं।

अभी तो पार्टी शुरू हुई है,ये 5 रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं विराट

सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच रिकॉर्ड:

अभी सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच चुने जाने का रिकॉर्ड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन 664 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 76 मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं। जिनमें 14 टेस्ट मैच औऱ 62 वनडे शामिल हैं। इसके बाद इस लिस्ट में सनथ जयसूर्या का नाम शामिल है। वहीं कप्तान विराट कोहली 248 मैचों में 30 बार मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk