छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: खड़गपुर रेलवे सुरक्षा बल में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी मामले में जमशेदपुर के चार व घाटशिला निवासी एक आरोपी दबोच लिया गया है। ये सभी रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठग रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में कुमार दीप गुप्ता जमशेदपुर शहर के सोनारी, विशाल बसाक कदमा, अमरजीत सिंह भाटिया, अमृतपाल सिंह गाढ़ाबासा रोड जुगसलाई निवासी हैं। वहीं समीरन चटर्जी ने खुद को घाटशिला के मऊभंडार स्थित ¨हदुस्तान कॉपर कालोनी का निवासी बताया है। सभी कार से रविवार दोपहर दो बजे खड़गपुर स्टेशन पहुंचे थे। मांग थे पांच लाख आरोपियों से खड़गपुर निवासी शंभू पाल ने अपने बेटे को रेलवे में नौकरी दिलाने की डील की थी। पांच लाख रुपए में बात पक्की हुई थी। एडवांस के तौर पर आरोपियों ने दो लाख रुपये मांगे थे। इसी बीच रेलवे सुरक्षा बल अपराध अनुसंधान शाखा को जानकारी मिल गई। इसके बाद आरपीएफ सीआइबी, आरपीएफ टाउन व खड़गपुर पोस्ट के अधिकारियों व जवानों ने साझा अभियान चला पांचों आरोपियों को खड़गपुर स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। इन्हें खड़गपुर रेल राजकीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सोमवार को जीआरपी ने आरोपियों को मेदिनीपुर कोर्ट चालान कर दिया। कोर्ट के आदेश पर इन्हें मेदिनीपुर जेल हिरासत में भेज दिया गया है। सभी आरोपी रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये ठगते थे। इन्होंने बंगाल, झारखंड, ओडिशा में कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की बात कुबूल की है। - अशोक कुमार राय, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त, खड़गपुर रेलवे सुरक्षा बल