डॉक्टरों ने कहा पीडि़त का शरीर युद्ध क्षेत्र में घायल लग रहा था

केआईएमएस में भर्ती यह व्यक्ति जीवन रक्षक प्रक्रिया के तहत गुजरा है। डॉ मोहम्मद नजीर और डॉ मदन मोहन के नेतृत्व वाले एक दल ने उसके शरीर से आधा किलो कंकरीट और पत्थर के टुकड़े निकाले। चिकित्सकों ने कहा कि पीड़ित को बहुत गंभीर हालत में केआईएमएस लाया गया था। उसकी चोटें युद्धक्षेत्र में हुए विस्फोट से जैसी नजर आ रहीं थीं। उसे तत्काल सर्जरी के लिए ले जाया गया। सर्जरी तीन घंटे तक चली। अस्पताल लाए गए एक अन्य पीड़ित के फेफड़ों में किसी बाहरी वस्तु की मौजूदगी पाई गई थी।

घायलों  के शरीर से निकले पत्थर और भारी वस्तुएं

वहीं एक मरीज की कुहनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। डॉ शाहजी पालानगदान और डॉ मोहम्मद नजीर ने उसकी आपात सर्जरी की। सफल ऑपरेशन के जरिए उसकी जिंदगी बचाई जा सकी। अब वह खतरे से बाहर है। सिर पर कंकरीट का टुकड़ा गिरने से 22 वर्षीय एक व्यक्ति के सिर में भारी चोट आई थी। जिससे उसके मस्तिष्क को काफी नुकसान पहुंचा था। इस व्यक्ति को भी अस्पताल में एक बड़ी जीवन रक्षक प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।

National News inextlive from India News Desk