पियरे बोनार्ड ने पेंटिंग मे बारे मे कहा था कि अच्छी पेंटिंग्स हमेशा अधूरी होती हैं (A painting that is well composed is half finished). एम एफ हुसैन के बारे में कुछ यही कहा जा सकता है. एक महान कलाकार सारी दुनिया मे नाम कमाने के बाद कान्ट्रोवर्सीज से कुछ यूं घिरा कि आखिर मे मौत भी अपने देश मे नसीब नही हुई. हमेशा नंगे पैर रहने वाले हुसैन इंडिया के सबसे फेमस आर्टिस्टस् के तौर पर जाने जाते हैं. आइये जानते हैं कि हमेशा न्यूज मे बने रहने के शौकीन हुसैन आखिर किन बातों के लिये सबसे ज्यादा चर्चित रहे-

हुसैन की 5 फेमस बातें

1. जूतों से संन्यास-  हुसैन ने अपनी जिन्दगी मे कभी भी जूते न पहनने का फैसला लिया और फिर पूरी जिन्दगी नंगे पैर ही रहे. कई बार उन्हे इसके चलते प्रोग्रैम्स से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया. एक बार तो कोलकाता क्लब मे वे नंगे पैर पहुंच गये थे. क्लब ने उन्हे यह कहते हुए बाहर कर दिया कि उन्होने क्लब के ड्रेस कोड को फालो नही किया है.

2. बालीवुड कनेक्शन- हुसैन ने अपने करियर की शुरूआत ही फिल्मों के पोस्टर बनाने से की थी. उन्हे बालीवुड से बेहद प्यार था. वे माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े फैन थे. उन्होने माधुरी की फिल्म ‘हम आपके है कौन’ को 67 बार देखा था. इसके अलावा उन्होने तब्बू, विद्या बालन, अमृता राव और अनुष्का शर्मा की भी खुल कर तारीफ की. तब्बू की मूवी चांदनीबार तो उन्हे इतनी पसंद आई कि उन्होने तब्बू को लेकर एक फिल्म ही बना डाली. हुसैन विद्या बालन की एक न्यूड पेंटिंग बनाना चाहते थे और मगर विद्या ने उनकी इस पेशकश को ठुकरा दिया. 

हुसैन की 5 फेमस बातें

3. कान्ट्रोवर्सियल पेंटिंग्स- मॉर्डन पेंटिंग के सबसे बड़े नाम पिकासो के साथ सम्मानित किए जा चुके हुसैन ने यूरोप और अमेरिका में खूब सारा नाम और पैसा कमाया. हुसैन की पेंटिग्स की बढ़ती पापुलैरिटी को कई जगहों पर क्रिटिसाइज भी किया गया. माना जाता है कि हुसैन ने पापुलैरिटी पाने के लिये कान्ट्रोवर्सियल पेंटिंग्स बनाई और जानबूझ कर धर्म को अपना सब्जेक्ट बनाया. हिन्दू देवी देवताओं की नग्न तस्वीरे बनाकर उन्होने अपने लिये काफी बड़ी दुश्मनी भी मोल ले ली. हांलाकि हुसैन ने अपने एक फिल्म के एक गाने से मुस्लिमों को भी नाराज कर दिया.

4. अजीबोगरीब पेंटिंग्स- हुसैन की मार्डन आर्ट कई लोगों के समझ से परे रही. एक बार हुसैन ने म्यूजिक सुनते हुए एक पेंटिग बनाई जिसमे म्यूजिक की बीट को सुनते हुए उन्होने कैनवास पर अपने हाथ चला दिये और एक पेंटिग तैयार हो गई. बाद मे यह पेंटिग काफी मंहगी बिकी.

इसी तरह एक वर्कशाप मे हुसैन ने सबके सामने एक पेंटिंग बनाकर दिखाई और फिर आखिरी दिन उस पर सफेद पेंट पोत दिया.

मुंबई के पृथ्वी थियेटर्स में हुसैन ने एक कैनवस पर दो मिनट के भीतर ही हाथ से ही पेंटिंग बना डाली और आखिर थोड़ा दूर हटकर दोनों हाथों में रंग उठाया और वहीं से कैनवस पर फेंक दिया. एक नई पेंटिंग तैयार हो गई.

हुसैन की 5 फेमस बातें

   

5. कारों का शौक- हुसैन को कारों का भयंकर शौक था. एक बार तो उन्हे बेन्टले कार को देखा और पसंद कर लिया. तुरंत ही अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके वे उसे घर ले गये. शो रूम के लोग यह जानने के लिये बेताब हो गये कि जिस कार को अरब के अमीर शेख भी इन्टामेंट पर ही खरीद पाते हैं उसे किसने इतनी जल्दी बिना लोन लिये खरीद लिया. हुसैन के पास लक्जरी कारो का एक अच्छा कलेक्सन था. उनके पास एक बेंटले, दो जगुअर, एक मर्सिडीज, एक फरारी, एक बुगाट्टी वेरोन और एक राल्स रायस कार थी.

National News inextlive from India News Desk