- आंधी की वजह से दो जगह हुआ फॉल्ट, ठीक करने में लगे गए घंटों

GORAKHPUR: एक तरफ शासन सभी को पर्याप्त बिजली मुहैया कराने का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ बिजली के पुराने तार न तो लोड सहने के लिए तैयार हैं और न ही तेज हवा या आंधी को। शनिवार को सुबह 11 बजे के करीब तेज आंधी चली। फर्टिलाइजर से मेडिकल कॉलेज सब स्टेशन आने वाली लाइन में राप्तीनगर फेज 1 और फर्टिलाइजर गेट के पास दो जगह फॉल्ट हो गया। इससे मेडिकल कॉलेज की बिजली शाम 4 बजे तक गुल हो गई। फर्टिलाइजर गेट के पास दोनों फॉल्ट तो आसानी से मिल गए, लेकिन राप्तीनगर फेज 1 के फॉल्ट को खोजने में अधिक समय लग जाने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अस्पताल की भी गुल हो गई थी बिजली

फर्टिलाइजर 132 केवीए सब स्टेशन से एक लाइन से मेडिकल कॉलेज और पिपराइच सब स्टेशन पर बिजली सप्लाई होती है। 11 बजे मेडिकल कॉलेज एरिया में आंधी आ गई। जिसके कारण मेडिकल कॉलेज जाने वाली लाइन राप्तीनगर फेज 1 में फॉल्ट कर गया। अचानक सप्लाई रिटर्न जाने के कारण फर्टिलाइजर गेट के सामने दो जगह फॉल्ट हो गया। फॉल्ट होने के कारण मेडिकल कॉलेज की बिजली गुल हो गई। मेडिकल कॉलेज आवासीय एरिया के साथ ही नेहरू चिकित्सालय की भी बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने के कारण 13 विभाग व ओपीडी में आने वाले मरीजों को गर्मी का सामना करना पड़ गया।

वर्जन

तीन जगह तार टूटने के कारण उसे ठीक करने में काफी समय लग गया। शाम लगभग 4 बजे तार सही हुआ और उसके बाद सप्लाई शुरू हो पाई।

- वाईके चतुर्वेदी, एसडीओ