LUCKNOW: राज्य सरकार ने सोमवार को पांच आईएएस अधिकारियों का रविवार को हुआ तबादला निरस्त कर दिया जबकि तीन अन्य अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। रामपुर के सीडीओ अमित किशोर का निदेशक सूचना के पद पर हुआ तबादला आदेश निरस्त कर दिया गया है। वे सीडीओ रामपुर के पद पर बने रहेंगे। कानपुर के सीडीओ शंभू कुमार को डीएम कुशीनगर के पद पर हुआ तबादला आदेश भी निरस्त कर दिया गया है। वे सीडीओ कानपुर के पद पर बने रहेंगे।

कुशीनगर के डीएम का तबादला निरस्त

इसी तरह कुशीनगर के डीएम लोकेश एम। का डीएम जौनपुर के पद पर हुआ तबादला आदेश भी निरस्त कर दिया गया है। वे कुशीनगर के डीएम बने रहेंगे। महोबा के डीएम वीरेश्वर सिंह का विशेष सचिव वित्त के पद पर हुआ तबादला भी निरस्त किया गया है। वे डीएम महोबा के पद पर बने रहेंगे। उन्नाव की सीडीओ संदीप कौर का डीएम महोबा के पद पर हुआ तबादला आदेश भी निरस्त कर अब उन्हें डीएम जालौन बनाया गया है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव सीताराम यादव को सहकारिता विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिव श्याम मिश्रा को राष्ट्रीय एकीकरण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। अपर महानिरीक्षक स्टांप एवं पंजीयन संगीता सिंह को निदेशक नेडा और विशेष सचिव गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत विभाग के पद पर तैनात किया गया है।