ALLAHABAD: शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एसआईईटी झलवा में मंगलवार को तीन दिवस एकेटीयू स्पो‌र्ट्स फेस्ट की शुरुआत हुई। विश्वविद्यालय कन्वेनर आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि इस फेस्ट में जोन के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजेस के 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस जोनल स्पो‌र्ट्स फेस्ट में छात्र व छात्राओं की कुल 32 अलग-अलग प्रतिस्पर्धाएं शामिल होंगी। विश्वविद्यालय की ओर से प्रो। एसपी वर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। स्पो‌र्ट्स फस्ट का उद्घाटन संस्था के सचिव डॉ। केके तिवारी ने किया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आरके सिंह ने कहा कि खेल के माध्यम से छात्र जीवन में नई-नई बातें सीखने को मिलती हैं। खेल में मिलने वाली हार सीख देती है और जीत प्रोत्साहित करती है। पहले दिन एथलेटिक्स, बास्केट बॉल, शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस जैसी प्रमुख प्रतियोगिताएं हुई। इस दौरान स्पो‌र्ट्स कोआर्डिनेटर बृजेश शर्मा, डॉ। नमीर अल अहसन, परीक्षित अग्रवाल, दिव्यसेन, सिंह, अमित श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, विकास गौतम, पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे।

पांच किमी क्रास कंट्री रेस 26 को

ALLAHABAD: गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेल विभाग द्वारा प्रात: साढ़े छह बजे से पांच किमी पुरुष व महिला वर्ग क्रास कंट्री रेस होगी। यह रेस मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के बाहर मुख्य गेट से शुरू होकर सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, मेडिकल कॉलेज चौराहा होते हुए बालस चौराहा के पहले संत एंथोनी बालिका इंटर कॉलेज, हाथी पार्क पर चौराहा होते हुए पुरुष मुख्य गेट पर आ कर समाप्त होगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्र ने बताया कि रेस में भाग लेने के इच्छुक धावक अपना चेस्ट नंबर 25 जनवरी को 11 बजे से पांच बजे के बीच स्टेडियम से प्राप्त कर सकते हैं।